Gehu Rate : नए साल के पहले दिन गेहूं में तेजी, जान लें आज का ताजा मंडी भाव

wheat price today :आज नए साल की शुरूआत के साथ ही गेहूं की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है। इसकी वजह से अब बाजारों में एक बार फिर से हलचल बढ़ गई है। देश की अलग अलग मंडियों में गेहूं का भाव (Gehu Bhav) ऊपर की ओर बढ़ रहा है। इसका असर थोक से लेकर खुदरा बाजार तक दिखने लगा है। बढ़ती महंगाई के बीच गेहूं के रेट आउट ऑफ कंट्रौल हो गए हैं। आईये नीचे खबर में जानते हैं आज का मंडी भाव -

 

HR Breaking News (aaj ka mandi bhav)। गेहूं की कीमतों में तेजी का दौर पिछले काफी दिनों से जारी है। दिसंबर 2025 में गेहूं के भाव में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। दिसंबर की शुरूआत में गेहूं का भाव ₹2400 से ₹2600 प्रति क्विंटल के बीच रहा। वहीं 31 दिसंबर को गेहूं की कीमत (Wheat Rate) 3,110 प्रति क्विंटल तक जा पहुंची। आज 1 जनवरी 2026 को गेहूं में तेजी दर्ज की गई है।

 

 

अब एक बार फिर से गेहूं के रेट (Gehu ka bhav) हाईलेवल पर जा पहुंचे हैं। इससे किसानों को फायदा हो रहा है तो वहीं उपभोक्ताओं को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। आटे और अन्य गेहूं आधारित उत्पादों की कीमतों में भी बढ़ौतरी हुई है। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में गेहूं में और भी वृद्धि देखने को मिल सकती है।

गेहूं की कीमतों (Wheat rate) में अचानक हो रही बढ़ौतरी के पीछे कई अहम कारण है। बाजारों में मांग में तेजी आने और आवक में कमी के चलते रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। वहीं व्यापारियों की गतिविधियों में तेजी आने की वजह से भी गेहूं के भाव को सपोर्ट मिला है। इसके अलावा व्यापारी और खरीदार आगे की जरूरतों को देखते हुए सक्रिय नजर आ रहे हैं, जिससे भाव आए दिन बढ़ रहे हैं। गेहूं के साथ-साथ सरसों (Sarso Ka Bhav) में भी तगड़ी तेजी देखने को मिल रही है। सरसों कटाई सीजन को 2 महीने का समय बाकी है और बाजारों में मांग बढ़ने से इसके रेट आसमान छू रहे हैं। किसान उम्मीद कर रहे हैं कि यह भाव सीजन तक बना रहे।

सरकार ने बढ़ाया MSP -

इस समय ज्यादातर मंडियों में गेहूं और सरसों का भाव (Gehu Bhav) न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर हो गया है। इस साल सरकार ने गेहूं का 2425 रुपये प्रति क्विंटल भाव तय किया था। लेकिन केंद्र सरकार ने अब साल 2026-27 के लिए MSP बढ़ाकर 2585 रुपये क्विंटल कर दिया है। आज जहां कई मंडियों में गेहूं का भाव हाई पर चल रहा है वहीं कुछ मंडियों में भाव (Gehu Ka taja mandi Bhav) काफी कम भी है। वहीं दिल्ली, राज्स्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य मंडियों में गेहूं का अधिकतम रेट 2790 रुपये प्रति क्विंटल है।

दिल्ली लॉरेंस रोड (Mandi Bhav)

एमपी लाइन भाव 2880

यूपी लाइन भाव 2880

राजस्थान लाइन भाव 2880

इंदौर मंडी

गेहूं मिल भाव 2600/2700

पटना मंडी

गेहूं भाव 2850

जोधपुर

गेहूं भाव 2720

अमृतसर

गेहूं नेट भाव 2640

इटावा मंडी

गेहूं भाव 2510 से 2520

बहराइच मंडी

गेहूं भाव 2660

मथुरा मंडी

गेहूं भाव 2490 से 2540

अलीगढ़ मंडी

गेहूं भाव 2500

तिलहर मंडी

गेहूं भाव 2570

ग्वालियर मंडी

गेहूं भाव 2500

मुजफ्फरपुर

गेहूं भाव 2800 से 2850

बेगूसराय

गेहूं भाव 2800 से 2850

गोंडा मंडी

गेहूं भाव 2570

जहांगीराबाद मंडी

गेहूं भाव 2560

एटा मंडी

गेहूं भाव 2530

जालना मंडी

गेहूं भाव 2600 से 2700

जावरा मंडी

मिल क्वालिटी गेहूं भाव 2475 से 2550

ललितपुर मंडी

गेहूं भाव 2350 से 2400

डबरा मंडी

मिल क्वालिटी भाव 2600

अलवर मंडी

गेहूं भाव 2770

आगरा

गेहूं का भाव 2725

किच्छा

गेहूं नेट भाव 2700

अहमदाबाद

गेहूं भाव 2840 से 2850

जोधपुर मंडी

गेहूं भाव 2710

एटा मंडी

गेहूं भाव 2530

अमृतसर मंडी

गेहूं भाव 2640