AMO Electric ने लॉन्च किया सबसे जल्दी चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत

AMO ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर(electric scooter) को इस साल के शुरूआत में लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो इस अन्य स्कूटरों(scooter) से अलग बनाते हैं। इसके बारे में बारिकी से जान सकें इसलिए आपको लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं।
 

HR Breaking News (ब्यरो) दिल्ली-एनसीआर (नोएडा) बेस्ड कंपनी AMO Electric ने साल की शुरूआत में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर AMO Jaunty Plus को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 1,10,460 रुपये है। आज इस हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर(electric scooter) का रिव्यू लेकर आए हैं, जिसमें आपको बताने जा रहे हैं इसकी खासियत और खामियों के बारे में।

ये भी पढ़ें : Honda कंपनी लॉन्च करेगी ये 3 दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर


खासियत


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलेंगे। दिखने में यह स्कूटर काफी साधारण सी है, लेकिन फीचर्स किसी प्रीमियम स्कूटर से कम नहीं।


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुछ अन्य विशेषताओं में क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (E-ABS), एंटी-थेफ्ट अलार्म, साइड स्टैंड सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, DRL लाइट्स, USB चार्जिंग पोर्ट और एक इंजन किल स्विच शामिल हैं। नया AMO Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर मजबूत चेसिस पर आधारित होने का दावा किया गया है।


इस स्कूटर को जो और बेहतर बनाती है वो है इसकी सीट। AMO Jaunty Plus की सीट की क्ववालिटी काफी बेहतरीन, जिसपर बैठ कर आपको काफी अच्छा लगेगा और अपने ड्राइव का मजा ले सकते हैं।


यह स्कूटर पांच कलर विकल्प के साथ बेहद आकर्षक दिखता है, जो महिलाओं को खासतौर पर पसंद आएगा
चंद घंटों की चार्जिंग में ये स्कूटर लंबी रेंज देने में सक्षम है। इसे चार्ज करने में केवल 4 घंटे लगते है और इसका रेंज 120 किमी है।
वहीं इसकी 3 साल की वारंटी भी है।


कहां मात खा गया यह इलेक्ट्रिक स्कूटर (Cons)

ये भी जानिए : मार्केट में धूम मचाने आ गई इलेक्ट्रिक कार, बजट में होगी कीमत


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 1.12 लाख रुपये के आसपास तय की गई है, वहीं अगर आप बाजार में अन्य विकल्प पर गौर करेंगे तो आपको इसी रेंज में एक से बढ़कर एक स्कूटर मिल जाएगा और टेक्नोलॉजी का जामाना है, तो हर कोई फीचर लोडेड वाहन चाहता है, जहां Jaunty Plus चूक जाता है, इसमें न तो आपको एडवांस फीचर मिलते हैं, न ही एक बैलेंस राइड। स्कूटर को चलाते समय हमेशा डर बना रहाता है, कि कहीं यह आपका बैलेंस न बिगाड़ दे। इसके साथ पिछला हिस्सा खराब रोड़ पर सवारी करते समय आपको बिल्कुल भी साथ नहीं देता है। खैर, यह हमारा व्यक्तिगत रिव्यू है, जो हर किसी का अलग अलग हो सकता है, तो स्कूटर को खरीदने से पहले हमारी बताई गई चीजों पर जरूर गौर करें।