home page

Honda कंपनी लॉन्च करेगी ये 3 दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

3 Upcoming Honda Scooters In India: जापान की दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में भारत में Honda U-Go, Honda Vario 160 और Honda ADV 350 स्कूटर्स को पेटेंट कराया है।
 | 

HR Breaking news (नई दिल्ली) Honda Scooters To Launch In India: जापान की दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में भारत में Honda U-Go, Honda Vario 160 और Honda ADV 350 स्कूटर्स को पेटेंट कराया है. यू-गो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर(electric scooter) होगा, जिसे होंडा मोटर जापान और गुआंगज़ौ मोटर्स ग्रुप कंपनी मिलकर बना रहे हैं. ADV350 एक मैक्सी स्कूटर है, जिसका बाजार में BMW C400 GT से मुकाबला होगा. वहीं, आने वाला नया Vario 160 बाजार में( Suzuki Burgman Street, Aprilia SXR )160 और Yamaha Aerox 155 को टक्कर देगा. चलिए, इनके बारे में जानते हैं।

ये भी जानिए : Honda CD100 उतरी अब अपने नए अवतार में


HONDA U-GO


चीनी बाजार में होंडा यू-गो इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और लाइट हैं. पहले वाला वेरिएंट 1200 वाट पावर जनरेट करता है और इसकी 53 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है. वहीं, बाद वाला 800 वाट पावर जनरेट करता है और इसकी 43 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है. दोनों मॉडल 48v, 30amp रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ आते हैं. इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट फुल चार्ज होने पर लगभग 65 किमी की रेंज ऑफर करता है. दूसरा बैटरी पैक चुनकर इसे 130 किमी तक बढ़ाया जा सकता है. फीचर्स की बात करें तो होंडा यू-गो में डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर, राउंड रियर व्यू मिरर, फ्लोटिंग-टाइप रियर एलईडी टेललाइट, एलसीडी डिस्प्ले पैनल, एक बड़ा फुटबोर्ड स्पेस, फ्रंट हुक और 26-लीटर का सीट स्टोरेज मिलता है।


HONDA ADV 350


Honda ADV 350 को 2021 EICMA में अनवील किया गया था और वर्तमान में यह चुनिंदा वैश्विक बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें रग्ड डिज़ाइन और DRLs के साथ डुअल हेडलैंप सेटअप, स्टेप-अप सीट, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट मिलता है. इसकी सीट की ऊंचाई 780mm है. नए आगामी होंडा स्कूटर में 330cc, लिक्विड-कूल्ड SOHC इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स और V-बेल्ट ड्राइव मिल सकता है. यह 29PS की मैक्सिमम पावर और 31.5Nm का पीक टार्क जनरेट कर सकता है. यह 29.4kmpl का माइलेज दे सकता है।


HONDA VARIO 160

ये भी जानिए : Honda लॉन्च करेगी ,आपके बजट कि बाइक


Honda Vario 160 निश्चित रूप से बहुप्रतीक्षित आगामी होंडा स्कूटरों में से एक है. दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में इसे दो वेरिएंट- 125cc और 160cc में पेश किया जाता है. भारत में जापानी दोपहिया निर्माता ने 160cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन वाले वेरिएंट का पेटेंट कराया है. इसका लिक्विड-कूल्ड इंजन 15.3PS की अधिकतम पावर और 13.8Nm का पीक टार्क जनरेट कर सकता है. Vario 160 में LED हेडलैंप, LED DRLs, LED टर्न इंडिकेटर्स और LED टेललाइट्स मिल सकती है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिल सकता है।