Airtel ने लांच किए सबसे धाकड़ और सस्ते प्लान, यूजर्स का जीता दिल

Airtel New Plans: एयरटेल के कुछ ऐसे भी प्लान भी हैं जो दूसरी कंपनियों के पास नहीं है। यहां हम आपको एयरटेल के दो ऐसे ही रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसके जैसे बेनिफिट्स जियो (jio) या वीआई (Vi) के पास नहीं हैं। देखें पूरी डिटेल्स...
 

HR Breaking News, New Delhi: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के  रिलांयस जियो (Reliance Jio) और वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर कई प्रकार के प्लान लाती रहती हैं। इससे यहां कंपनियों के यूजर्स बढ़ते हैं वहीं यूजर्स को भी इसका फायदा मिलता है।

 

एयरटेल (Airtel) के कुछ ऐसे प्लान (Plans) हैं, जो बाकियों से अलग है। यहां हम आपको एयरटेल के दो ऐसे ही रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसके जैसे बेनिफिट्स जियो (Reliance Jio) या वीआई (Vi) के पास नहीं हैं।  

 

ये भी देखें : Jio को टेंशन देने आया इस कंपनी का धाकड़ Plan


Airtel का 699 रुपये का प्लान

पहला प्लान 699 रुपये का है। कंपनी के इस प्लान (Plan) में 56 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ रोज 3 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह कुल डेटा (Data)168 जीबी(GB) हो जाता है।

प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग(Unlimited Voice Calling) और रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं। अब आप कहेंगें कि इस प्लान में यूनीक(unique) क्या है? इसके बारे में जानने से पहले दूसरे प्लान की भी बात कर लेते हैं।  

और देखिए : BSNL लाया धमाकेदार प्लान, JIO और Airtel को छोड़ा पीछे

Airtel का 999 रुपये का प्लान
 

इसी तरह कंपनी के पास 999 रुपये का यूनीक प्लान मौजूद है, जिसमें 84 दिनों के लिए रोज 2.5GB डेटा दिया जाता है। इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (Unlimited Voice Calling) और रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं।

खास बात है कि 666 और 999 रुपये के प्लान में आपको Amazon Prime मेंबरशिप मुफ्त में दी जा रही है। पहले प्लान में 56 दिन और दूसरे में 84 दिन की मेंबरशिप दी जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को एयरटेल एक्सस्ट्रीम मोबाइल पैक, अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक फ्री जैसी सुविधाएं भी मिलती है।