CNG Kit गाड़ी चालकों के लिए बड़ी खबर, अब गाड़ी में नही लगा सकेंगे CNG किट

CNG Kit News वाहनों में सीएनजी और एलपीजी के संबंध में एक बार फिर बड़ी जानकारी सामने आई है। हाल ही में जारी की गई सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वाहनों के बारे में अधिसूचना वाली खबर पर यह नया अपडेट सामने आया है। दरअसल इंडियन ऑटो एलपीजी कोअलिशन (आईएसी) ने भारत स्टेज-6 (बीएस-6) उत्सर्जन मानक वाले वाहनों को ऑटो एलपीजी और सीएनजी में बदलने संबंधी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना पर सवाल उठाए हैं।
 
 

HR Breaking News, नई दिल्ली ब्यूरो, आईएसी ने अपने बयान में कहा कि मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, बीएस-6 वाहनों को एलपीजी और सीएनजी में बदलने के लिए दुर्घटना टेस्ट और सेवा में अनुरूपता होना जरूरी है। उसने इस अधिसूचना को पूरी तरह अनप्रैक्टिकल बताया है। आईएसी ने इस बारे में मंत्रालय को पत्र लिखकर अपनी आपत्तियों से अवगत कराया है।

ये भी जाने  Electric Car या CNG Car जानिए आपके लिए कौनसी कार है बेहतर, ये है फायदे और नुकसान

वाहन चलाने वाले रहे सावधान, नितिन गडकरी ने दी जरूरी सूचना


आईएसी ने कहा कि उसने अपने पत्र में कई मुद्दों पर आपत्ति जताई है। पत्र के मुताबिक, अधिसूचना में वाहन किस्म की मंजूरी के लिए वैधता की सीमित अवधि को बनाए रखा गया है। इसके अलावा दुर्घटना परीक्षण को भी अनिवार्य किया गया है। 

पढिये महत्वपूर्ण सूचना अब आपकी पुरानी splender बन जाएगी इलेक्ट्रिक, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 151KM

यह भी जानिए 300 किलोमीटर रेंज वाला सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, फीचर्स जान रह जाएंगे दंग

वाहन चालकों के लिए आया नया नियम, मंत्रालय ने दी जानकारी, जानिए क्या है खास


बयान में कहा गया है कि इस तरह के प्रस्तावों को आगे बढ़ाने से बाहर से व्हीकल पार्ट्स बनाने वाली रेट्रोफिटमेंट फर्मों के मुकाबले ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (ओईएम) को समान अवसर मुहैया कराने की स्थिति प्रभावित होगी। उसका कहना है कि ये कदम सरकार के लॉग टर्म इन्वायरमेंट गोल के साथ भी समझौता करने वाले होंगे। आईएसी ने कहा कि ऐसा अनुमान है कि रेट्रोफिटमेंट फर्मों को हर तीन साल में रिन्यूवल कराने पर 10 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 

जानिये कौन है बेहतर

CNG और Electric कार कौन है बेहतर, Electric कार लेने पर सरकार दे रही है सब्सिडी

पेट्रोल और डीजल (petrol diesel) की बेतहाशा बढ़ती कीमतों ने आम उपभोक्ता की जेब में छेद कर दिया है। ऐसे में जेब में रफ्फू करने का सबसे किफायती विकल्प या तो सीएनजी वाहन हैं या इलेक्ट्रिक कारें। आइये आज आपको इसके बारे में भी बताते हैं कि कौन है बेहतर विकल्प। फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) की कीमत काफी ज्यादा है, जो आम ग्राहक की पहुंच से बाहर दिखाई देती है।

क्योंकि इस समय इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) पर केंद्र सरकार और राज्य सरकारें सब्सिडी (electric car subsidy) दे रही हैं, इसलिए इनकी बिक्री में भी तेजी देखी जा रही है। सरकार कहना है कि आने वाले दो वर्षों में इलेक्ट्रिक कारों की कीमत (electric car price) पेट्रोल या डीजल से चलने वाली कारों के बराबर हो जाएगी। ऐसे में ये तय है कि आनेवाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन (electric cars)  की हिस्सेदारी काफी बढ़ जाएगी। दूसरा विकल्प सीएनजी वाहन का है। सीएनजी (CNG) की देशभर में उपलब्धता को देखते हुए मौजूदा समय में इसका चलन बढ़ गया है। पेट्रोल-डीजल की कारों की तुलना में सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों को चलाने का खर्च भी बेहद कम है। CNG और Electric कारों को चलाने का खर्च जानिये।

CNG और Electric कार - कीमत में कितना अंतर (CNG and Electric car  what is the difference in price)

difference in price  आम भारतीय ग्राहक कार खरीदारी से पहले इसकी कीमत के बारे में सबसे पहले पता लगाते हैं। आम मध्यम वर्गीय ग्राहक अच्छी माइलेज वाली कार के बजट में रहने पर उसे खरीदने में सबसे ज्यादा तवज्जो देता है। वहीं, जब CNG और Electric कार के बीच चुनाव करने की बात आती है तो, मौजूदा समय में कीमत के लिहाज से सीएनजी कार ही पहली पसंद बनती है। क्योंकि मौजूदा समय में CNG कारें Electric कार से सस्ती पड़ती है।

 

CNG और Electric कार में कौन ज्यादा किफायती (Which is more economical between CNG and Electric car)

अगर आप यह सोच रहे हैं CNG और Electric कार में कौन ज्यादा किफायती है। या मेंटेनेंस खर्च के लिहाज से दोनों में कौन कम खर्चीली है। ज्यादातर CNG कार करीब 30 किमी प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती हैं। दिल्ली में CNG की कीमत करीब 53 रुपये प्रति किलोग्राम है। इस हिसाब से CNG कार का प्रति किलोमीटर खर्च 3 से 4 रुपये आता है। इसमें मेंटेनेंस कॉस्ट भी शामिल है। पेट्रोल-डीजल की कार से CNG कार पर आने वाले खर्च की तुलना करें तो CNG कार पर बहुत कम खर्च आता है।

Electric कार की कीमत (Electric Car Price)

कार बाजार में फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों का सीमित रेंज ही है। कीमत की बात करें तो अभी देश में ज्यादातर Electric कारें प्रीमियम या 10 लाख के रेंज में उपलब्ध हैं। Tata Nexon EV देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली Electric कार है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.24 लाख रुपये है। इसके पेट्रोल वर्जन की बात करें तो इसकी कीमत 7.29 लाख रुपये से शुरू होती है।

वहीं सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 13.14 लाख तक जाती है। जबकि इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 5.67 लाख रुपये से लेकर 7.84 लाख रुपये तक है। यानी फिलहाल Electric कार खरीदना पेट्रोल कार के मुकाबले थोड़ा महंगा सौदा है।

क्या सीएनजी किट सुरक्षित है (is cng kit safe)

लोगों का बड़ा सवाल होता है कि क्या सीएनजी किट सुरक्षित होती है। तो इसका जवाब है कि सीएनजी किट बेहद सुरक्षित हैं। सीएनजी के जलने का तापमान पेट्रोल के जलने के तापमान से ज्यादा है। यानी सीएनजी के मुकाबले अगर पेट्रोल लीकेज होता है तो वह सीएनजी के मुकाबले ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है।