home page

Simple One Electric Scooter : 300 किलोमीटर रेंज वाला सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, फीचर्स जान रह जाएंगे दंग

​​​​​​Simple One Electric Scooter: सिंपल एनर्जी कंपनी ने अपना नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पहले वाले की तुलना में अधिक होने वाली है।
 | 
  • 300km तक नॉन स्टॉप चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • सिंगल चार्ज में मिलेगी शानदार रेंज
  • करीबन सवा लाख रूपये में आप लेजा सकते है इसे अपने घर

कंपनी ने पिछले साल 15 अगस्त को अपने सिम्पल वन इलैक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। और दावा किया था कि ये सिंगल चार्ज में 236km तक जा सकता है। अब कंपनी का दावा है कि अब आपको सिंगल चार्ज में यह 300km से अधिक दूर जाने का विकल्प मिलेगा। कंपनी इस स्कूटर की डिलिवरी जून 2022 से शुरू करने जा रही है।

इस स्कूटर में कैसे मिलेगी 300KM की रेंज

Most Exported car from India : भारत में हुंडई की इस कार का हुआ सबसे ज्यादा निर्यात

Simple One Electric Scooter

कंपनी ने ट्वीट करके बताया है कि सिंपल वन इलैक्ट्रिक स्कूटर के साथ ग्राहकों को 4.8kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसमें 3.2 kWh की बैटरी होती है जबकि 1.6 kWh की रिमूवेबल बैटरी मिलती है। इससे ग्राहकों को 236km तक की रेंज मिल्ट है लेकिन अब ग्राहक 2 रिमूवेबल बैटरी के विकल्प को चुन सकेंगे जिससे गाड़ी की टोटल बैटरी क्षमता 6.4kWh हो जाएगी और उन्हें सिंगल चार्ज में 300km से अधिक रेंज मिलेगी।

Affordable Cars : भारत में अभी भी सेल हो रही हैं ये 5 किफायती नई कारें…

Simple one Electric Scooter Price

236km रेंज वाले सिंपल वन की एक्स-शोरूम कीमत Rs 1.09 लाख रखी गई है लेकिन अगर कोई ग्राहक इसे 300km से अधिक रेंज वाले बैटरी पैक के साथ खरीदता है तो उसे करीब आरएस 36000 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। इससे सिंपल वन की कीमत Rs 1,44,999 हो जाएगी। हालांकि, इस कीमत पर FAME 2 और राज्यों की सब्सिडी अलग से मिलेगी। ऐसे में ग्राहकों को यह स्कूटर करीब सवा लाख रूपये में मिलेगा।

Off Road Bikes : हिमाचल की चोटियां हों या राजस्थान की रेत, हर जगह दौड़ेंगी ये बाइक्स