Car Tyre Pressure: बाइक और कार के टायर में इतनी होनी चाहिए हवा, ज्यादातर लोगों को नहीं है इसकी जानकारी 

Tyre Pressure: बहुत सारे लोगों के मन में ये सवाल आता है की उनकी बाइक या कार के लिए कौन-सा टायर सही होता है और कौन सा नहीं। तो आज हम आपको बताने वाले हैं की अलग-अलग Tyres के लिए अलग-अलग प्रेशर रेटिंग होती है। किसी टायर के लिए 40PSI प्रेशर सही होता है तो वहीं किसी टायर के लिए यह कम या ज्यादा भी हो सकता है। जानिए कम्पलीट डिटेल 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Correct Car Tyre Pressure: कई लोगों के मन में सवाल होगा कि "क्या कार के Tyres में 40PSI प्रेशर सही होता है. और क्या यह सुरक्षित होता है?" इसकी सीधा सा जवाब है कि- हां यह सही भी होता है लेकिन सभी कारों के Tyres के लिए सही नहीं होता है. क्योंकि, अलग-अलग Tyres के लिए अलग-अलग प्रेशर रेटिंग होती है. किसी टायर के लिए 40PSI प्रेशर सही होता है तो वहीं किसी टायर के लिए यह कम या ज्यादा भी हो सकता है. 

Mahindra Atom: महिंद्रा लेकर आ रहा है देश की सबसे छोटी Electric Car

खासकर 40 PSI प्रेशर लेवल पैसेंजर कारों या Sports कारों के लिए सही हो सकता है लेकिन छोटी कारों के लिए ज्यादा हो सकता है. छोटी कारों के लिए 35 PSI से नीचे प्रेशर रहे तो वो ज्यादा बेहतर होगा. वहीं, बड़े ट्रकों के लिए 40 PSI बहुत कम हो सकता है. आम तौर पर कारों के लिए 30PSI से 40PSI तक टायर प्रेशर रखा जा सकता है, जो कार और उसके Tyres पर निर्भर करता है.

केवल 10 हजार में खरीद लें ये धांसू Electric Bike, एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 300Km से भी ज्यादा

उदाहरण के तौर पर बताएं तो Alto 800 के Tyres के लिए 30 PSI, Celerio के Tyres के लिए 36 PSI, WagonR के Tyres के लिए 33 PSI, Santro के Tyres के लिए 35 PSI, i20 के Tyres के लिए 30-32 PSI, Verna के Tyres के लिए 33 PSI, Thar के Tyres के लिए 30-35 PSI और Scorpio के Tyres के लिए 35-40 PSI प्रेशर रखा जा सकता है.

Reliance JioBook: अब हर किसी के बजट में आएगा ये दमदार लैपटॉप, कीमत है एक महंगे स्मार्टफोन से भी कम


इनके अलावा, Honda City के Tyres के लिए 30-35 PSI, Amaze के Tyres के लिए 30 PSI, Fortuner के Tyres के लिए 35 PSI और Innova Crysta के Tyres के लिए 36 PSI प्रेशर रखा जा सकता है. इन प्रेशर लेवल में मामूली रूप से बदलाव की भी गुंजाइश समझी जा सकती है, जो टायर की क्वालिटी और मजबूती पर निर्भर करेगी.