केवल 10 हजार में खरीद लें ये धांसू Electric Bike, एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 300Km से भी ज्यादा

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Electric Sports Bike निर्माता कंपनी Ultraviolette Automotive ने 23 अक्टूबर से 10,000 की टोकन राशि के साथ अपनी दमदार Electric Bike Ultraviolette F77 की Booking शुरू कर दी है। यह Electric मोटरसाइकिल इस साल 24 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने इसकी कीमत अभी भी डिस्क्लोज नहीं की है। Ultraviolette F77 में हल्का वजन फ्रेम देखने को मिलता है, जिस कारण रोड पर इस Bike की बेहतर रेंज देखने को मिलती है। कंपनी का दावा है कि E-Bike का मोटर माउंट पहले की तुलना में 30 % हल्का हो गया है। साथ ही बेहतर स्टेबिलिटी देखने को मिलती है।
House Construction Cost: बेहद सस्ता पड़ेगा पिलर वाला घर बनाना, सालों साल रहेगी मजबूती
307 किमी की रेंज
ईवी कंपनी ने यह भी कहा कि E-Bike के लिए पहला एक्सपीरियंस जोन बैंगलोर में बनाया जाएगा और फिर चरणबद्ध तरीके से इसके नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। स्पोर्ट्स Bike एक निश्चित लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि इसमें पहले की तुलना में अधिक एनर्जी डेनसिटी है। इसके परिणामस्वरूप अधिक बिजली उत्पादन होता है और साथ ही साथ रेंज में भी काफी सुधार होता है। मोटरसाइकिल एक बार चार्ज करने पर 307 किमी की रेंज देती है। कंपनी का दावा है कि एल्युमीनियम केसिंग के अंदर यह बैटरी पैक किसी भी Electric टू-व्हीलर में सबसे बड़ा है। यह सुरक्षा और पैसिव एयर कूलिंग के पांच स्तरों के साथ आता है।
इससे सस्ता कहीं नहीं मिलेगा, मात्र 478 रुपये में मिल रहा realme का स्मार्टफोन
बेहतर राइडिंग कम्फर्ट और परफॉर्मेंस
Electric Bike का अपडेटेड बैटरी पैक एक पैकेज में एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस Bike के ट्रांसमिशन को रिफाइन किया गया है। इसमें अपडेटेड स्विंगआर्म है, जो बेहतर राइडिंग कम्फर्ट और बेहतर परफॉर्मेंस देता है।
Electric Car Launch: पैसा बचाने के लिए आ गई है ये कार, चलाने का खर्च मोटरसाइकिल के बराबर
70,000 प्री-लॉन्च Booking का लक्ष्य
काफी रिसर्च और डेवलपमेंट के बाद Electric Sports Bike को पांच साल में डेवलप किया गया है। कंपनी को यह भी उम्मीद है कि यह Bike 190 देशों से कम से कम 70,000 प्री-लॉन्च Booking प्राप्त करेगी। मोटरसाइकिल के तीन वेरिएंट्स - एयरस्ट्राइक, लेजर और शैडो में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जैसा कि कंपनी ने पहले संकेत दिया था।