कॉलेज स्टूडेंट ने किया ऐसा आविष्कार, बाइक को ईंधन की कभी नहीं पड़ेगी जरूरत

HR BREAKING NEWS: तमिलनाडु के मदुरै (Madurai) में एमएससी में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने एक रिचार्जेबल सोलर बाइक (Rechargable Solar Bike) विकसित करने का दावा किया है.
 

नई दिल्ली:HR BREAKING NEWS: स्टूडेंट का दावा है कि सफर के दौरान इसकी बैटरी अपने आप चार्ज हो जाती है.


साइकिल को बनाया ई-बाइक
धनुष कुमार नामक इस लड़के ने कहा, 'मैंने अपनी बहन को सरकार से मिली साइकिल को ई-बाइक में बदल दिया. यह ई-बाइक 40 किलोमीटर तक यात्रा कर सकती है और बैटरी 20 किलोमीटर में पूरी तरह चार्ज हो जाती है.'


40 किमी की यात्रा कर सकती है E-बाइक
धनुष ने खुद ही इस E-Bike को डिजाइन करके इसे तैयार किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक धनुष मदुरै में ही एक कॉलेज में पढ़ाई करता है. इन्होंने जो सोलर पॉवर्ड ई-बाइक तैयार की है वो 40 किमी तक यात्रा कर सकती है.


होगी इतनी बचत
धनुष कुमार का कैलकुलेशन है कि इस ई बाइक की बैटरी के लिए इस्तेमाल होने वाली बिजली की कीमत पेट्रोल की कीमत की तुलना में बहुत कम है.

50 किमी तक का सफर तय करने में 1.50 रुपये का खर्च आता है. यह बाइक 30-40 किमी की रफ्तार से दौड़ सकती है. यह गति मदुरै जैसे शहर के अंदर इस बाइक को चलाने के लिए पर्याप्त है.