CNG कार चलाने वाले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
HR Breaking News : नई दिल्ली : भारत में मारुति सुजुकी(maruti suzuki), टाटा मोटर्स (Tata Motors)और ह्यूंदै मोटर्स जैसी पॉपुलर कंपनियों की कई सीएनजी कारें हैं, जिनकी हर महीने बंपर बिक्री हो रही है।
फिलहाल जो जानकारी हम आपको देने जदा रहे हैं, वो ये है कि गर्मी अपने चरम पर है और ऐसे वक्त में सीएनजी कार चलाने वालों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जो कि कार के साथ ही व्यक्ति विशेष की सेहत से जुड़ी है। आइए, आपको सीएनजी कार राइडर्स के लिए 10 ध्यान रखने वालीं बातों से अवगत कराते हैं।
गर्मियों के मौसम में अपने टैंक का सिर्फ 2/3 भाग ही भरें
गर्मियों के मौसम में यह बात बहुत ज्यादा जरूरी है। जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है और देश भर में हीटवेव की स्थिति है तो ऐसे में सीएनजी टैंक का सिर्फ 2/3 भाग ही भरना चाहिए।
आसमान पर पहुंचे CNG के रेट,जानिए कितने बढ़े रेट
इसके पीछे कारण यह है कि उच्च तापमान के चलते टैंक के अंदर ज्यादा प्रेशर होता है और अगर यह पहले से ही पूरी तरह से भरा होगा तो इसमें अतिरिक्त दबाव के लिए जगह बनाने के लिए कोई जगह नहीं होगी। इस प्रकार यह गर्मियों में सीएनजी टैंक के साथ यह जरूर अपनाना चाहिए।
अनाधिकृत सीएनजी किट का इस्तेमाल न करें
भारत में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है और आपकी गली के कोने में मौजूद मैकेनिक आपकी पेट्रोल कार को सीएनजी कार में आसानी से बदल सकते हैं। हालांकि, यह बेहद खतरनाक साबित हो सकती है।
आसमान पर पहुंचे CNG के रेट,जानिए कितने बढ़े रेट
अनऑथराइज्ड किट आपकी कार की वायरिंग और मैकेनिक्स के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। इसके चलते भीषण आग भी लग सकती है इसलिए सलाह दी जाती है कि ग्राहकों को फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट या सिर्फ निर्माता अधिकृत किट इस्तेमाल करना चाहिए। सीएनजी कार की सुरक्षा के लिए यह बहुत जरूरी काम है।
सस्ती एक्सेसरीज का इस्तेमाल
कई बार क्या होता है कि हम सस्ती चीज का इस्तेमाल करने के चक्कर में फंस जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। एक बेमेल सिलिंडर या एक बेमेल फ्यूल किट वैसे तो आपकी कार को चला सकती है, लेकिन इससे भारी नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में अपनी सीएनजी किट के लिए हमेशा किसी पॉपुलर ब्रैंड की एक्सेसरीज का ही इस्तेमाल करें।
आसमान पर पहुंचे CNG के रेट,जानिए कितने बढ़े रेट
CNG कंपैटिबल स्पार्क प्लग का इस्तेमाल
यह बात सच है कि CNG वाली कार में स्पार्क प्लग बहुत जल्दी खराब हो जाता है। CNG में स्विच करते हुए यह जरूरी है कि आप अपनी कार में सीएनजी कंपैटिबल स्पार्क प्लग इस्तेमाल करें।
सीएनजी पर स्विच करने से पहले पेट्रोल पर करें ड्राइव
जब आप अपनी कार स्टार्ट करते हैं तो कंफर्म करें कि आप इसे हमेशा पेट्रोल पर स्टार्ट करें। इसके अलावा आपको अपनी कार को पेट्रोल पर कम से कम 1 किलोमीटर तक चलाना चाहिए, जिससे यह साफ हो सके कि इंजन के सभी हिस्से ठीक से लुब्रिकेटेड हैं। इससे टूट-फूट कम करेगा और आपके खर्च में कमी आएगी।
आसमान पर पहुंचे CNG के रेट,जानिए कितने बढ़े रेट
अपनी कार को रेगुलर चेक करवाएं
CNG कार या किसी भी कार की सेफ्टी के लिए यह कदम बहुत जरूरी है। आप किसी भी वर्कशॉप में जाएं और हर दो महीने में अपनी CNG कार को चेक करवाएं।
आपको यह कंफर्म करने की जरूरत है कि आपके सीएनजी सिलेंडर में कोई रिसाव न हो रहा हो। आपको यह भी कंफर्म करने की जरूरत है कि सभी वायरिंग ठीक से काम कर रही हैं। आग से बचने के लिए इन दो जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सिलिंडर का प्रेशर बनाए रखें
किसी भी समय सिलेंडर का प्रेशर 200 बार से अधिक नहीं होना चाहिए। यह सेफ लिमिट है, जो किसी भी प्रकार के रिसाव से बचाएगी। गैस भरने की मशीन में लगे गेज पर प्रेशर को आसानी से चेक किया जा सकता है।
आसमान पर पहुंचे CNG के रेट,जानिए कितने बढ़े रेट
सीएनजी फिल्टर बदलें
सीएनजी कार इस्तेमाल करने वालों को प्रति 20000 किमी चलाने के बाद CNG फिल्टर को बदलना चाहिए। अधिक इस्तेमाल किए गए फिल्टर का इस्तेमाल करने से फिल्टर बंद हो जाएगा। इसके चलते पावर और एक्सेलेरेशन में काफी कमी आएगी।
कार के अंदर स्मोकिंग नहीं
CNG कार में सेफ रहने के लिए उसके अंदर कभी भी स्मोकिंग नहीं करनी चाहिए। कार के अंदर धूम्रपान करना, जिसमें पीछे ट्रंक में गैस से भरा टैंक है वही कभी भी सही ऑप्शन नहीं है। इसके चलते खतरनाक दुर्घटनाएं हो सकती है तो ऐसा करने का कभी न सोचें।
आसमान पर पहुंचे CNG के रेट,जानिए कितने बढ़े रेट
थ्रोटल बॉडी रखें साफ
थ्रोटल बॉडी वह वॉल्व है. जो एयर फिल्टर और इनटेक को जोड़ता है। अपनी CNG कार से अधिकतम एक्सेलेरेशन का लाभ ले सकते हैं। वैसे तो सीएनजी कारों में आम तौर पर एक्सेलेरेशन की कमी होती है। आप साफतौर पर इसे कभी भी स्लो नहीं करना चाहेंगे।