EV : अब इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बड़ी मात्रा में लगने जा रहे चार्जिंग प्वॉइंट, जानिए सरकार का प्लान 
 

अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक वाहन है तो आपको जानकर खुशी होगी के सरकार अगले कुछ दिनों में मात्रा में चार्जिंग प्वॉइंट लगने जा रहे हैं। तो देर किस बात की जल्द इलेक्ट्रिक वाहनों को लेने की साचें और आपको वाहन चार्ज करने में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी। खबर में जानिए कब लगेंगे चार्जिंग प्वॉइंट। 
 
 

HR Breaking News : ब्यूरो : जैसा की आप जानते हैं सरकार ने वर्ष 2024 तक प्रत्येक 15 इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए एक पब्लिक चार्जिंग स्टेशन(public charging station) उपलब्ध कराने की कार्य योजना बनाई है। इस प्लान से इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वालों के लिए चार्ज करने की परेशानी कम हो जाएगी। इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए नयी नीति के दस्तावेजों के तहत सरकार का इस नीति के तहत बैटरी अदला-बदली सर्विस देने वालों को प्रोत्साहन प्रदान करने का भी इरादा है।


ये भी जानें : CNG-EV: खरीदने जा रहे हो CNG या इलेक्ट्रिक गाड़ी तो जान लें ये बातें, कहीं हो न जाए नुकसान


सरकार की इस नीति में पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियां भी शामिल है, जो ग्रिड पर ईवी चार्जिंग(EV Charging) के प्रभाव का अध्ययन करेंगी। दिल्ली सरकार ने अपनी ईवी नीति के दो साल पूरे होने पर इलेक्ट्रिक वाहनों(electric vehicles) के लिए 'चार्जिंग कार्य योजना'(charging action plan) जारी की। इसे पहली बार 2020 में पेश किया गया था। 


     
इस नीति का नाम '2022-25 के लिए चार्जिंग (battery)अदला-बदली के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की कार्य योजना' रखा गया है। नीति के तहत राज्य में बैटरी अदला-बदली की सुविधा प्रदान करने वाले संचालकों को प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। 

  ये भी पढ़ें : EV : इस शहर की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी इलेक्ट्रिक AC डबल डेकर बसें


योजना में कहा गया है कि यदि वाहन के साथ बैटरी नहीं बेची जाती है, तो बिजली संचालकों को खरीद प्रोत्साहन का 50 प्रतिशत तक यह सुनिश्चित करने के लिए दिया जाएगा कि ग्राहकों को बड़ी कीमत का भुगतान नहीं करना पड़े। दस्तावेज में कहा गया, ''गाड़ी बनाने वाली कंपनियों को अपने अदला-बदली मॉडल को अलग से रजिस्टर करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।''


इसके अनुसार, ''बैटरियों की लागत आमतौर पर कुल ईवी लागत का 40 से 50 प्रतिशत होती है और यह इलेक्ट्रिक गाड़ी का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक को बैटरी खराब होने के जोखिम से भी बचाती है। इसलिए, समाधान के रूप में बैटरी की अदला-बदली भारत के ई-वाहन(e-vehicle) क्षेत्र को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है।''

सरकार की इस योजना में यह भी कहा गया है कि नीति आयोग द्वारा 20 अप्रैल, 2022 को प्रकाशित बैटरी अदला-बदला नीति के मसौदे और बाद के किसी भी संशोधन के साथ भविष्य के उपायों को भी ध्यान में रखा जाएगा।

दस्तावेज में कहा गया है कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य 2024 तक प्रत्येक 15 ईवी के लिए एक सार्वजनिक चार्जिंग केंद्र प्रदान करना है। चार्जिंग केंद्र का यह जाल पूरे में फैलाया जाएगा और दिल्ली में कहीं से भी तीन किमी के भीतर एक चार्जिंग केंद्र उपलब्ध होगा।