iPhone13 पर मिल रही हैं 18 हजार से ज्यादा की छूट 

iPhone 13 Pro Max Offers in Flipkart: अगर खरीदना चाहते हैं iPhone। तो Flipkart की दिवाली सेल में iPhone13 Pro Max पर मिल रहा हैं बम्पर डिस्काउंट और साथ ही इतने मजेदार ऑफर्स की आपका दिल ख़ुशी के मारे उछल पड़ेगा। आइये चेक करें इसकी कम्पलीट डिटेल। 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, iPhone 13 Pro Max Offers in Flipkart: Flipkart पर बिग दिवाली सेल चल रही है। इस दौरान कई प्रोडक्ट्स को भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है। इनमें कई धांसू Smartphone भी शामिल हैं जिन्हें आप सस्ते में खरीद सकते हैं। Flipkart की ओर से Smartphone (Flipkart Smartphone Deals) पर भारी छूट दी जा रही है। अगर आप iPhone खरीदना चाह रहे हैं तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं।

50 इंची TV की कीमत है 40 हजार, फ्लिपकार्ट सेल में मिल रहा 11699 रुपए में

Flipkart बिग दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale) में iPhone के कई मॉडल्स भारी Discount के साथ है। यहां पर iPhone 13 Pro Max 18 हजार से ज्यादा की छूट में खरीदा जा सकता है। आइए आपको इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

एक बार चार्ज करने पर 35 दिन चलेगा ये फोन, कीमत है सिर्फ 165 रुपए


iPhone 13 Pro Max Discount Offer
iPhone 13 Pro Max का 128GB स्टोरेज वेरिएंट काफी कम कीमत पर मिल रहा है। Flipkart में iPhone 13 Pro Max पर बैंक और Exchange Offer दिया जा रहा है। यहां पर iPhone 13 Pro Max 1,29,900 रुपये में लिस्ट किया गया है।

लॉन्च हो गयी है ये दमदार Smart Watch, कीमत है बहुत कम

iPhone 13 Pro Max Bank Offer
iPhone 13 Pro Max पर बैंक ऑफर उपलब्ध है। अलग-अलग कार्ड से पेमेंट करने पर ऑफर्स भी अलग दिए जा रहे हैं। अगर आपके पास भारतीय स्टेट बैंक का Credit Card है तो आप छूट का फायदा उठा सकते हैं। SBI Credit Card पर 1,250 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा 750 रुपये का एडिश्नल Discount भी शामिल है। ऐसे में आप 2000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसके बाद फोन की कीमत आपके लिए 1,27,900 रुपये तक पड़ सकती है।

Diwali Lighting: ये है नए जमाने की लाइट, अकेले ही चमका देगी आपका पूरा घर


iPhone 13 Pro Max Exchange Offer
iPhone 13 Pro Max पर 16,900 रुपये का Exchange Offer भी दिया जा रहा है। ऐसे में आप फोन की खरीद पर 16,900 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। हालांकि, इसका पूरा बेनिफिट पाने के लिए आपको एक अच्छे कंडिशन का फोन चेंज करना होगा जो लेटेस्ट मॉडल में आता हो। बैंक और Exchange Offer को अप्लाई करके आप 18,900 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। ऐसे में आपके लिए iPhone 13 Pro Max 111,000 रुपये का पड़ सकता है।