home page

Diwali Lighting: ये है नए जमाने की लाइट, अकेले ही चमका देगी आपका पूरा घर

Diwali Offer: दिवाली के अवसर पर सभी लोग अपने घर को लाइट्स लगा कर चमका देते हैं और इससे घर एकदम चमकदार और अच्छा लगता है। लेकिन काफी लोगों को समय नहीं लगता की अपने घर पर तरह-तरह की लाइट लगाएं। तो अब मार्किट म एक ऐसी लाइट जो सभी लाइट्स पर पड़ेगी भारी। आइये जानते हैं इस लाइट के बारे में 
 | 
Diwali Lighting: ये है नए जमाने की लाइट, अकेले ही चमका देगी आपका पूरा घर 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, shower laser light: दिवाली पर अपने घर को सबसे बेहतरीन दिखाने के लिए लोग एक से बढ़कर एक Lighting का इस्तेमाल करते हैं, दर्शन दिवाली के समय पर यह बेहद ही आम है और Lighting से आपके घर में जान आ जाती है. हालांकि बहुत सारे लोग बिजी रहते हैं और उन्हें Lighting लगाने का समय नहीं मिलता है और ऐसे में उन्हें आनन-फानन में कोई भी Light लगानी पड़ती है लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है. दरअसल मार्केट में एक ऐसी Light आ चुकी है जो अकेले ही कई Lights पर भारी पड़ जाएगी.

One Plus का ये दमदार Phone मिल रहा है सिर्फ 9000 रुपए में


कौन सी है यह Light

जिस Lighting के बारे में हम बात कर रहे हैं वह Flipkart पर उपलब्ध है और इस सेल ज्यादातर लोग शावर Light या फिर Projector Light के नाम से जानते हैं. आपको बता दें कि Projector Lighting किसी Projector की तरह दिखाई देती है जिसमें एक ही Unit रहता है जिसके आगे की तरफ से कलरफुल रोशनी निकलती है. इस रोशनी को कम या ज्यादा किया जा सकता है साथ ही साथ इसके पैटर्न को भी बदला जा सकता है.

बिजली से नहीं, सूरज की रौशनी से चार्ज होगी ये Electric Car

कितनी है कीमत और क्या है खासियत

अगर बात करें इस Lighting की कीमत की तो वैसे तो इसकी असल कीमत 1699 रुपए है लेकिन ग्राहक से सिर्फ ₹769 में खरीद सकते हैं क्योंकि दिवाली के मौके पर इस पर 54 फीसद का तगड़ा Discount दिया जा रहा है. आपको बता दें कि यह Light तकरीबन 6:00 से 7:00 पैटर्न में आती है ऐसे में आप अपना पसंदीदा पैटर्न और Lighting को चुन सकते हैं और अपने घर के बाहर या फिर घर के अंदर की तरफ इस Projecter Lighting का इस्तेमाल कर सकते हैं जो देखने में एकदम शानदार लगती है यहां तक कि आप चाहे तो इसे Music के साथ भी सेंड किया जा सकता है.