रोज-रोज के खर्चे से पाएं छुटकारा, मार्किट में आया सबसे सस्ता Electric Scooter, खरीददारों की लगी लाइन 

इस धांसू Electric Scooter को आप खरीद सकते हैं एकदम कम कीमत में और बचा सकते हैं हजारों रुपए। इसकी खासियत और कीमत जान तुरंत कर लेंगे आर्डर और अभी ले आएंगे घर नया चमचमाता इलेक्ट्रिक स्कूटर। आइये जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Electric Scooters Under 50000 Rupees: भारत में फिफायती टू-व्हीलर्स की बंपर डिमांड है और ऐसे में Electric Scooter सेगमेंट में काफी सारी कंपनियों ने एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट पेश किए हैं। ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए Komaki, ‌Bounce, Avon और Raftaar समेत अन्य कंपनियों ने 50 हजार रुपये से भी कम प्राइस रेंज में शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी बैटरी रेंज वाले Electric Scooter पेश किए हैं। आप भी बजट Electric स्कूटर्स की कीमत और खासियत समेत अन्य सभी जानकारी देखें।

18 हजार रुपए में नहीं बल्कि सिर्फ 3 हजार रुपए में खरीदें ये जबरदस्त LED TV


Komaki के सस्ते Electric Scooter
आपके लिए 50 हजार रुपये से कम में कोमाकी कंपनी के कई Electric Scooter मिल जाएंगे, जिनमें Komaki XGT KM Electric Scooter की कीमत 42,500 रुपये है। इसे सिंगल चार्ज पर 85 km तक चला सकते हैं। इसके बाद Komaki Xone Electric Scooter की कीमत 45,000 रुपये है और इसे सिंगल चार्ज में 85 km तक चलाने का दावा किया गया है। Komaki X2 Vouge भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 47,000 रुपये है और इसकी बैटरी रेंज 85 km तक है।

50 हजार वाला ये Smartphone आपका हो सकता सिर्फ 2500 रुपए में


Bounce, Avon और Raftaar के सस्ते Electric Scooter
भारत में 50 हजार रुपये से कम प्राइस रेंज में Bounce कंपनी का Electric Scooter Bounce Infinity E1 भी मिल जाएगा, जिसकी कीमत 45,099 रुपये से शुरू होती है। इसके बाद Avon E Scoot की कीमत 49,696 रुपये है और इसकी बैटरी रेंज 65 km प्रति चार्ज तक की है। Raftaar Electrica भी अच्छा Electric Scooter है, जिसकी कीमत 48,540 रुपये से शुरू होती है और इसकी बैटरी रेंज 100 km तक की है। इसके साथ ही Greta Harper ZX Series-I Electric Scooter भी है, जिसकी कीमत 41,999 रुपये है।