home page

50 हजार वाला ये Smartphone आपका हो सकता सिर्फ 2500 रुपए में

मार्किट में काफी सारे Smartphone मौजूद हैं। 8GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला ये स्मार्टफोन मिल रहा है एकदम किफायती कीमत पर। अगर आप भी कोई स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो इस स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट और साथ ही मजेदार ऑफर्स। अभी चेक इसके फीचर्स की लिस्ट 
 | 
50 हजार वाला ये Smartphone आपका हो सकता सिर्फ 2500 रुपए में 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, OnePlus ने हाल ही में भारत में अपना नया Smartphone OnePlus 10T लॉन्च कर चुकी है. यह Smartphone दमदार कैमरा सेटअप और वायरलेस Charging के साथ आता है. इसमें फास्ट Charging समेत कई खूबियां देखने को मिलती हैं. वैसे तो इस Mobile की अमेजन पर कीमत 49,999 रुपये है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से वनप्लस के इस लेटेस्ट Smartphone को 2500 रुपये से भी कम खर्च करके घर लाया जा सकता है.

ये कंपनी ला रही है अपनी सबसे सस्ती Car, आएगी आपके बजट में


अमेजन पर लिस्टेड यह फोन 49999 रुपये की कीमत में 8 GB RAM और 128 GB इंटरनल Storage मिलती है. साथ ही इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. सामने की तरफ एमोलेड पैनल दिया गया है. बायोमैट्रिक अनलॉक सिस्टम के रूप में इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

500 रुपए से भी सस्ती मिल रही Smart Watch, फीचर्स देख खरीदने को करेगा मन

OnePlus 10T के स्पेसिफिकेशन
OnePlus 10T के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट्स डिस्प्ले के साथ आता है. साथ ही इसमें 2412 X 1080 Pixel रेजोल्यूशन दिया जाता है. इसमें 10 बिट कलर डेप्थ का इस्तेमाल किया गया है. यह HDR Plus का सपोर्ट करता है.

बिना बिजली के चलने वाला ये हीटर, पलक झपकते ही घर को कर देगा गर्म

OnePlus 10T की RAM और प्रोसेसर
OnePlus 10T की RAM और प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसमें 4800 mAh की बैटरी दी गई है, जो 150 वाट के सुपर वूक Charging से लैस है. इसमें 8 GB RAM और 128 GB इंटरनल Storage मिलती है.

18 हजार रुपए में नहीं बल्कि सिर्फ 3 हजार रुपए में खरीदें ये जबरदस्त LED TV

OnePlus 10T का कैमरा सेटअप
OnePlus 10T के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 Megapixel का कैमरा के साथ सोनी आईएमएक्स 766 सेंसर, 8 Megapixel अल्ट्रा वाइड कैमरा है, जो 120 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है. तीसरा कैमरा 2 Megapixel का है. 16 Megapixel का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Bajaj CT 125X: सिर्फ 85 रुपए में मिल रही है Bajaj की ये दमदार Bike, 1 लीटर में चलती है 100KM


OnePlus 10T पर क्या है डील
One plus10T को अमेजन से आसान किस्तों में खरीदा जा सकता है. अमेजन पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस Mobile पर कई बैंक आसान किस्तों का ऑप्शन दे रहे हैं. भारतीय स्टैट बैंक 24 महीनों की किस्त का विकल्प दे रहा है, जिसमें हर एक महीने के लिए 2401 रुपये भरनी होगी. इस पर 14 प्रतिशत का ब्याज भी लगेगा. ऐसे में यह 49,999 रुपये वाला फोन 57,614 रुपये में पड़ेगा.