iPhone 14 खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, आ गया जबरदस्त ऑफर !

iPhone 14 Plus Price in India: आज से iPhone 14 Plus स्मार्टफोन पाँच कलर ऑप्शन के साथ 512GB स्टोरेज वेरिएंट सेल में उपलब्ध हो गया है। जानें इसकी कीमत और फीचर्स

 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, लंबे इंतजार के बाद iPhone 14 Plus आज यानी 7 अक्टूबर को सेल पर उपलब्ध हो गया है. ऐपल ने काफी समय के बाद किसी हैंडसेट का प्लस वेरिएंट लॉन्च किया है. सितंबर में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन ब्रांड की 14-सीरीज का हिस्सा है. इस सीरीज में कंपनी ने iPhone 14, 14 Pro और 14 Pro Max भी लॉन्च किए हैं.  

iPhone 13 मिल रहा बेहद सस्ता, फटाफट कर ले खरीदारी, Sale खत्म होने में बचे कुछ ही घंटे बाकी


ये फोन्स पहले ही सेल पर आ चुके हैं. सीरीज का चौथा मॉडल यानी iPhone 14 Plus अब भारत में सेल पर आया है. इस हैंडसेट में 6.7-inch की स्क्रीन मिलती है.  कंपनी की मानें तो इसमें किसी भी दूसरे iPhone के मुकाबले बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स. 

Sale खत्म होने के बाद भी सस्ते में मिल रहा है iPhone 13, कीमत जानकर हो जाओगे खुश

iPhone 14 Plus की कीमत  

ब्रांड ने इस फोन को तीन स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. iPhone 14 Plus के बेस वेरिएंट यानी 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. वहीं फोन का 256GB स्टोरेज वेरिएंट 99,900 रुपये का है. टॉप एंड वेरिएंट की बात करें तो iPhone 14 Plus का 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1,19,900 रुपये में आता है। 

iPhone 13 Pro Max मिल रहा मात्र 10 हजार में, धड़ाधड़ हो रही बिक्री


इसे आप पांच कलर ऑप्शन- मिडनाइट, स्टारलाइट, ब्लू, पर्पल और प्रोडक्ट रेड में खरीद सकते हैं. ऑफर्स की बात करें तो स्मार्टफोन पर 5000 रुपये का कैशबैक HDFC Bank कार्ड पर मिल रहा है. इसे आप नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं. फोन पर 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है. 

349 रुपये में घर ले आएं iPhone 13 Pro Max, यहाँ मिल रहा है ये ऑफर !

 क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स और क्या आपको खरीदना चाहिए?


iPhone 14 Plus में आपको A15 Bionic चिसपेट मिलता है, जो फाइव-कोर GPU वाला है. यानी जो आईफोन 13 प्रो सीरीज में इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. कंपनी की मानें तो सिंगल चार्ज में फोन 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है. 

Flipkart लाया नई सेल, iPhone 13 सस्ते में खरीदने का मौका !

स्मार्टफोन 7.5W की वायरलेस चार्जिंग, 15W की Mag Safe और 20W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है. हैंडसेट में 6.7-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 1200 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.

अगर आप एक अच्छी बैटरी लाइफ और बड़ी स्क्रीन वाला फोन चाहते हैं, तो इस वेरिएंट को चुन सकते हैं. वहीं iPhone 14 Pro में आपको छोटी स्क्रीन, प्रो कैमरा और नया प्रोसेसर मिलेगा, जो 99 हजार रुपये से आसपास की कीमत पर मिल जाएगा.