सस्ती SUV खरीदनी है तो ये 5 गाड़ियां हैं जबरदस्त विकल्प

टाटा नेक्सन(Tata Nexon) एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। हालांकि बाजार में और भी ऑप्शन हैं। यहां हम आपको 10 लाख रुपए से सस्ती और पावरफुल सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में बता रहे हैं।
 

HR Breaking News , किफायती दाम में बड़ी गाड़ी का फील देने की वजह से सब-कॉन्पैक्ट एसयूवी का क्रेज भारतीय बाजार में बढ़ रहा है। टाटा नेक्सन एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है।

हालांकि बाजार में और भी ऑप्शन हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं। यहां हम आपको 10 लाख रुपए से कम में मिलने वाली सबसे पावरफुल सब- कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में बता रहे हैं।


Tata Nexon


टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) पिछले कुछ समय से भारत में सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV है। इसकी कीमत 7.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Jeep New SUV : New launching car : आ गई Jeep की नई 7 सीटर SUV, बुकिंग शुरू

इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120PS/170Nm) और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल (110PS/260Nm) इंजन के ऑप्शन हैं। दोनों इंजन को 6-स्पीड MT और एक वैकल्पिक 6-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है।

नेक्सॉन भारत में एकमात्र कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। Nexon EV भारत की सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार है।

Jeep New SUV : New launching car : आ गई Jeep की नई 7 सीटर SUV, बुकिंग शुरू


Mahindra XUV300


महिंद्रा एक्सयूवी 300 की कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। दूसा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 117 PS की पावर और 300 Nm का टार्क देता है।


Kia Sonet


बाकी गाड़ियों से अलग, यह कार एक या दो नहीं, तीन इंजन ऑप्शन में आती है। इसकी कीमत 7.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। किआ सॉनेट में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120PS और 172Nm),  1.2-लीटर पेट्रोल (83PS और 115Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (100PS/240Nm) मिलता है। इंजन ऑप्शन के हिसाब से इसमें 6-स्पीड iMT, 7 स्पीड DCT, 5 स्पीड MT, 6 स्पीड MT, और 6 स्पीड AT के विकल्प दिए गए हैं।  

Jeep New SUV : New launching car : आ गई Jeep की नई 7 सीटर SUV, बुकिंग शुरू


Hyundai Venue


हुंडई वेन्यू की कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें भी किआ सॉनेट जैसे ही इंजन ऑप्शन हैं। एसयूवी में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120PS और 172Nm), 1.2-लीटर पेट्रोल (83PS और 115Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (100PS/240Nm) मिलता है। इसमें भी 5 स्पीड MT, 6 स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, 7 स्पीड DCT, और 6 स्पीड AT के गियरबॉक्स विकल्प दिए गए हैं।


Renault Kiger


Renault Kiger और Nissan Magnite इंजन और प्लेटफॉर्म के मामले में एक जैसा गाड़ियां हैं। रेनो काइगर में 1.0-लीटर पेट्रोल (72PS/96Nm) और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (100PS/160Nm) इंजन मिलते हैं। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, AMT और 5-स्पीड CVT ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं। एसयूवी की कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू होती है।