लॉन्च हुई मारुति की सबसे लग्जरी गाड़ी
छह-सीटर एमपीवी पर सबसे बड़ा अपडेट डुअलजेट टेक्नोलॉडी के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है। इसके एक्सटिरियर और इंटीरियर में भी कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
कीमत
कंपनी ने इसे 11.29 लाख रुपये से 14.55 लाख रुपये तक की कीमत में बाजार में उतारा है। नई XL6 के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.29 लाख रुपये से लेकर 13.05 लाख रुपये तक है जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 12.79 लाख रुपये से 14.55 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। मारुति XL6 को 25,499 रुपये प्रति माह के सब्सक्रिप्शन प्लान ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।
नई XL6 में आपको क्रोम के साथ अपडेटेड ग्रिल, टेल गेट पर एक नया क्रोम बार और नए 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। इसमें कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ के साथ नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन- सिल्वर, ब्राउन और रेड भी मिलते हैं।
फीचर्स
मारुति ने नई XL6 फेसलिफ्ट में स्टैंडर्ड तौर पर चार एयरबैग, टॉप-स्पेक ट्रिम में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और 7-इंच टचस्क्रीन दी गई है। इसमें सुजुकी कनेक्टेड कार फीचर्स भी दिए गए है।
इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील के लिए नया टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट, नई एम्बिएंट फुटवेल लाइटिंग, नए फ्रंट डोर लैंप, फुल-एलईडी हेडलैंप, ऑटोमैटिक एसी, कूल्ड कपहोल्डर्स, नया टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए है।
इंजन
इस प्रीमियम मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) में मारुति सुजुकी का नया K15C 1.5-लीटर डुअल-जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 115hp का पावर जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से कनेक्ट किया जाएगा।
इनसे होगा मुकाबल
अब लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर Mahindra Marazzo, Kia Carens और Ertiga से होगी। अपडेटेड XL6 की शुरुआती कीमत आउटगोइंग मॉडल से 1.81 लाख रुपये महंगी है, जिसकी शुरुआत 9.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से होती थी। इस नई एमपीवी को मारुति की नेक्सा लाइन ऑफ प्रीमियम डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा।