Motorola ने लॉन्च किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन! मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
 

Moto G Go Price : क्या आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपके लिए खुशखबरी है. मोटोरोला अब जल्द ही मार्केट में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। आइए नीचे खबर में जानते है पूरी डिटेल्स....

 

HR Breaking News (ब्यूरो) : मोटोरोला (Motorola) जल्द ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन Moto G Go को लॉन्च करने वाला है। यह कंपनी की G सीरीज के तहत आने वाला एक किफायती स्मार्टफोन होगा। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। कुछ दिन पहले इस फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन लीक हुए थे। अब यह फोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। गीकबेंच लिस्टिंग में इस फोन की रैम के अलावा इसके प्रोसेसर और ओएस के बारे में जानकारी दी गई है। 


ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करेगा फोन

ये भी जानें : 10 हजार रुपये में मिल रहा 32-इंच ब्रांडिड Android LED TV, 1.5 लाख वाले मिल रहे फीचर


गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार यह फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करेगा। हो सकता है कि कंपनी इसमें कम रैम और स्टोरेज के चलते ऐंड्रॉयड गो एडिशन ऑफर कर दे। मोटोरोला का यह अपकमिंग फोन 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। माना जा रहा है कि कंपनी इसका 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। 


मोटोरोला के स्मार्टफोन में मिलेंगे ये फीचर्स

ये भी जानें : Oppo लाया आपके बजट का स्मार्टफोन, फीचर्स देख तुरंत खरीद लेंगे


लिस्टिंग के अनुसार प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के बारे में पहले भी कई लीक्स आ चुकी हैं। इन लीक्स के मुताबिक मोटो का यह फोन IPS LCD पैनल से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। 


एंट्री लेवल सेगमेंट में आ सकता है फोन

ये भी जानें : Honda ने लॉन्च की सबसे सस्ती बाइक, फीचर्स देख खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे


सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन(Moto G Go Features) में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिल सकते हैं। फोन की कीमत के बारे अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन संभावना है कि यह एंट्री लेवल या बजट सेगमेंट में आ सकता है।