New Launching : 9 दिन बाद मार्केट में आने वाला है एक और सस्ता स्कूटर, जानें फीचर्स
HR Breaking News (नई दिल्ली) : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 15 अगस्त से पहले आज 68,317 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर नए लिमिटिड एडिशन डियो स्पोर्ट्स स्कूटर(Dio Sports Scooter) को पेश किया है। ग्राहक अपने नजदीकी रेड विंग डीलरशिप पर नए वैरिएंट का अनुभव कर सकते हैं या ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
ये भी जानिये : ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 120km की देगा रेंज, कीमत बेहद कम
नया होंडा डियो स्पोर्ट्स 2 कलर ऑप्शन- स्ट्रोंटियम सिल्वर मैटेलिक विद ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड विद ब्लैक में आता है। स्कूटर को 2 वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड और डीलक्स में पेश किया गया है - जिसकी कीमत क्रमशः 68,317 रुपये और 73,317 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।
फीचर्स
नया होंडा डियो स्पोर्ट्स लिमिटेड एडिशन नए ग्राफिक्स और एक स्पोर्टी रेड रियर सस्पेंशन के साथ आता है। डीलक्स वैरिएंट स्पोर्टी अलॉय भी दिए गए है। लिमिटेड एडिशन डियो स्पोर्ट्स 110cc, PGM-FI इंजन के साथ एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) से चलता है। यह इंजन 8,000rpm पर 7.65bhp और 4,750rpm पर 9Nm का टार्क जनरेट कर सकता है।
ये भी जानिये : बजाज ऑटो ने लॉन्च किया ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत बेहद कम
स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, इंटीग्रेटेड डुअल फंक्शन स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, पासिंग स्विच और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स हैं। स्कूटर में इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम, 3-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए 3-स्टेप इको इंडिकेटर भी मिलता है।