home page

New Launching : बजाज ऑटो ने लॉन्च किया ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत बेहद कम

Bajaj Auto : कंपनी ने बाजज ऑटो इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter)की एक्स-शोरूम कीमत 151,769 रुपए है। ये स्कूटर एडंवास फीचर्स से लैस है।
 
 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली) बजाज ऑटो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को देहरादून (उत्तराखंड) में लॉन्च कर दिया है। यानी आप देहरादून या उसके आसपास रहते हैं तब यहां से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने सिर्फ प्रीमियम वैरिएंट(premium variant) को ही लॉन्च किया है। इसे चार कलर ब्रुकलिन ब्लैक, हेजल नट, इंडिगो मेटालिक और वेलुटो रोसो में खरीद सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 151,769 रुपए है। वैसे, चेतक इलेक्ट्रिक के लिए ऑनलाइन बुकिंग (online booking)ओपन हैं। इसे 2,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है। इसे KTM शोरूम, मोहेबेवाला से बेचा जाएगा।

ये भी जानिये :  अब Hyundai मार्केट में लॉन्च करेगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें डिटेल्स


इसी महीने इसकी कीमत में हुआ इजाफा


इस महीने से पहले बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,41,440 रुपए थी। जिसे अब बढ़ाकर 1,54,189 रुपए कर दिया गया है। यानी इसकी कीमत में 9.01% का इजाफा हुआ है। कुल मिलाकर अब इस स्कूटर को खरीदने के लिए 12,749 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। बता दें कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को अर्बन और प्रीमियम वैरिएंट में खरीद सकते हैं। लॉन्चिंग के वक्त अर्बन की कीमत 1 लाख रुपए और प्रीमियम की कीमत 1.15 लाख रुपए थी।


>> चेतक में 3 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जो 3.8 kW इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी है। यह मैक्सिमम 5.5 पीएस का पावर जनरेट करती है। ये ईको मोड में मैक्सिमम 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की रेंज देता है।

>> 5 Amp आउटलेट के जरिए बैटरी को 100% तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है। कंपनी बैटरी पर 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी दे रही है। इसके इलेक्ट्रिकल्स को IP67 रेट किया गया है।


>> स्कूटर में ऑल-एलईडी लाइट्स (हेडलैम्प, डीआरएलएस, टर्न इंडिकेटर्स, टेललाइट्स), फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ) के साथ रीजनरेटिव ब्रेकिंग भी मिलती है।

ये भी जानिये : मार्केट में आ गया सबसे सस्ता 65 इंच Smart TV, जल्द करें खरीदारी


>> चेतक के दोनों सिरों पर 12-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, आगे की तरफ 90/90 टायर और पीछे की तरफ 90/100 टायर (दोनों ट्यूबलेस) मिलते हैं। फ्रंट-व्हील को एक लीडिंग-लिंक- टाइप सस्पेंशन मिलता है, जबकि रियर व्हील एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। स्कूटर में एक रिवर्स गियर भी मिलता है।