New Launching : क्रेटा को मात देगी मारूति की ये SUV कार, जल्द होगी लॉन्च 
 

अब कुछ ही महीनों में मार्केट में तहलका मचाने आएगी मारूति की ग्रैंड विटारा(grand vitara)। ग्रैंड विटारा की बुकिंग पहले ही 11,000 रुपये की कीमत से शुरू हो चुकी है। कंपनी ने ग्रैंड विटारा की कीमत क्रेटा (price creta)से कम रखी है। आइए नीचे खबर में  जानते है, पूरी डिटेल...

 

HR Breaking News (नई दिल्ली) मारुति ग्रैंड विटारा के लॉन्च होने का लोग बेहद ब्रेस्बरी से इंताजर कर रहे है।  विटारा देश में इंडो-जापानी ऑटोमेकर (Japanese automaker)की सबसे एडवांस  और महंगी एसयूवी होगी। इस समय मारुति XL6 एमपीवी कंपनी का प्रमुख मॉडल है जिसकी कीमत 11.29 लाख रुपये से 14.55 लाख रुपये (सभी, एक्स-शोरूम) के बीच है। ग्रैंड विटारा (grand vitara)मीड-साइज एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी की स्थिती को और मजबूत करेगा जहां इस समय हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस (Kia Seltos)का दबदबा है।

ये भी जानिए :  मात्र 65 हजार में घर लें आएं 8 लाख की कार


आने वाले महीनों में इसकी ऑफिशियल तौर पर समाने आ जाएगी, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार नई मारुति विटारा एसयूवी के बेस वेरिएंट की कीमत 9.50 लाख रुपये हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह कीमत क्रेटा से कम होगी जिसकी अभी कीमत 10.44 लाख रुपये से लेकर 18.18 लाख रुपये तक है। अगर मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत क्रेटा से कम रखने में कामयाब रहती है तो यह निश्चित तौर पर हुंडई क्रैटा के लिए चुनौती भरा होगा।

ग्रैंड विटारा की बुकिंग पहले ही 11,000 रुपये की कीमत से शुरू हो चुकी है। पांच सीटर नई विटारा का ग्लोबल डेब्यू 20 जुलाई 2022 को होगा। मारुति ग्रैंड विटारा की बिक्री त्योहारी सीजन में होने की उम्मीद है।


एक्सटीरियर:

मारुति की न्यू विटारा को हो सकता है कि टोयोटा हाईराइडर के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया हो, लेकिन एक्सटीरियर के मामले में ये उससे बहुत अलग होगी। इसमें फ्रंट-एंड और रियर डिजाइन अलग होगा। इसके फ्रंट में न्यू डिजाइन वाली ग्रिल मिलेगी। जिसे एकदम नए बंपर के साथ जोड़ा गया है। सामने की तरफ इसमें कई अलग-अलग LED लाइट देखने को मिलेंगी। इस कॉम्पैक्ट SUV का साइज भी बड़ा होगा। माना जा रहा है कि इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस से होगा।

इंटीरियर:

विटारा के इंटीरियर में भी नए अपहोल्स्ट्री के साथ पूरी तरह बदल दिया गया है। विटारा में Hyryder की तरह 9-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनेमेंट सिस्टम और एक हेड-अप डिस्प्ले मिलेगा। विटारा UHD, वेन्टीलेटेड सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके टॉप वैरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिलेगी। फीचर्स के मामले में ये टोयोटा हाईराइडर के जैसी हो सकती है। माना जा रहा है कि ये मारुति की नई फ्लैगशिप SUV होगी।

ये भी जानिए :  अब आपकी पुरानी कार बिकेगी अच्छी कीमत में, करना होगा ये काम


इंजन:

मारुति सुजुकी की न्यू विटारा को एक हाइब्रिड और एक माइल्ड हाइब्रिड इंजन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 1.5 लीटर K15C डुअलजेट पेट्रोल यूनिट के साथ टोयोटा का 1.5L TNGA पेट्रोल यूनिट देखने को मिलेगा। जो कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इस SUV को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इस SUV के मैनुअल वैरिएंट्स को ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है।

सेफ्टी:

न्यू विटारा में वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESE, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा समेत कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।