स्विफ्ट, बलेनो, ब्रेजा, क्रेटा, सेल्टॉस को छोड़ इस गाड़ी के पीछे भाग रहे लोग, खासियत जान आपका भी खरीदने का कर जायेगा मन 

भारतीय बाजार में Maruti और Hyundai की गाड़ियां काफी फेमस है। इनके मॉडल्स का हमारे देश के अलावा विदेशों में भी काफी दबदबा है। ऐसे ही जानी-मानी करों में और भी काफी सारी कारें हैं जिनमें हम आज आपको टॉप 20 करों के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं तो अंत तक देखें डिटेल में। 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, भारतीय बाजार में Maruti और Hyundai की कारों का भारत दबदबा है, लेकिन देश के बाहर भी इन कारों की डिमांड आसमान पर है। एक्सपोर्ट होने वाली टॉप-20 कारों की लिस्ट में दर्जनभर मॉडल तो इन्हीं दो कंपनियों के हैं। Maruti की डिजायर, स्विफ्ट, बलेनो, ब्रेजा, ऑल्टो, सेलेरियो, अर्टिगा जैसे मॉडल हैं। तो दूसरी तरफ, Hyundai के वरना, Grand i10, Creta, ऑरा, अल्काजार, i20 शामिल है। हालांकि, सितंबर 2022 में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली टॉप कार वरना रही। कहने को इसे 9% की ईयरली डिग्रोथ का सामना करना पड़ा, लेकिन 4,190 Unit के साथ ये नंबर-1 कार बनी।

दिवाली के बाद भी यहां स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 60% का डिस्काउंट


Hyundai वरना एक्सपोर्ट में नंबर-1
Hyundai की सेडान वरना भारत के बाहर लोगों को बहुत पसंद आ रही है। पिछले महीने इसकी 4,190 Unit बिकी थीं। हालांकि, सितंबर 2021 में इसकी 4,604 Unit बिकी थीं। यानी कंपनी को इयरली बेसिस पर 414 Unit का नुकसान हुआ। वरना के पास एक्सपोर्ट होने वाली कारों का 8.18% मार्केट शेयर रहा। टॉप-10 में Hyundai की वरना के साथ Grand i10 और Creta भी शामिल रहीं। जबकि, टॉप-10 में Maruti के 3 मॉडल डिजायर, स्विफ्ट और बलेनो रहे।

Smart LED TV पर Bumper Offer: दिवाली बीतने के बाद भी तगड़ा ऑफर 9 हजार में खरीदें 30,000 वाला Smart TV


Hyundai वरना में 3 इंजन ऑप्शन
Hyundai वरना दो पेट्रोल इंजन 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड के साथ उपलब्ध है। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 113 BHP और 144 NM टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसी तरह 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 118 BHP और 172 NM टॉर्क जेनरेट करता है। यह केवल 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध है और इसमें पैडल शिफ्टर्स मिलते हैं। कार 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी आती है। यह 113 BHP और 250 NM पीक टॉर्क देती है।

Inbase Urban PRO 2 Smart Watch Review: 98 रुपए के खर्च में खरीदें ये Smart Watch कालिंग से लेकर WhatsApp तक की मिलेगी सभी सुविधाएँ


वायरलेस Smartphone Connectivity से लैस
Hyundai वरना ने S+ और SX वैरिएंट्स में वायरलेस एंड्रॉइड Auto और Apple कार प्ले का फीचर जोड़ा है। ये दोनों वैरिएंट वायर्ड एंड्रॉइड Auto और Apple कार प्ले के साथ आते थे। इसका सीधा मतलब है कि Hyundai वरना अपने सेगमेंट के अकेली सेडान कार बन गई है, जो वायरलेस Smartphone Connectivity के साथ आती है। वायरलेस Smartphone Connectivity के अलावा S+ वैरिएंट में वॉइस रिकग्निशन के साथ 8-इंच Touchscreen सिस्टम, Arkamys साउंड, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर एसी वेंट, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं SX+ वैरिएंट में हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8 इंच Touchscreen, इलेक्ट्रिक Sunroof, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।