दिवाली के बाद भी यहां स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 60% का डिस्काउंट
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Amazon और Flipkart की फेस्टिव सेल खत्म हो चुकी है. अगर आप ई-कॉमर्स साइट से Discount ऑफर्स और बेस्ट डील का फायदा उठाने से चूक गए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. दिग्गज Online Shopping साइट पर अभी भी कुछ बेहतरीन डील मिल रही हैं. यूजर्स iPhone 11, 12 और Samsung Galaxy S22 जैसे प्रीमियम Smartphone को भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं. यहां आपको 60 % तक Discount मिलेगा. आप दिवाली गिफ्ट के रूप में इन्हें अपने प्रियजनों को भेंट कर सकते हैं. प्रीमियम Smartphone पर Amazon-Flipkart की कुछ मजेदार डील यहां देखिए.
Machine - घर की छत पर लगाएं ये मशीन, 25-30 साल पाए बिजली से छुटकारा
Amazon-Flipkart: भारी Discount पर खरीदें iPhone और Galaxy S22
iPhone 12: Amazon Great Indian Festival Sale में iPhone 12 47,499 रुपये में मिल रहा था. iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी है कि अभी भी आप iPhone 12 (64GB) को इसी प्राइस पर खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 65,900 रुपये है, लेकिन Amazon से इसे 18,401 रुपये के फायदे के साथ खरीदा जा सकता है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को 28 % का Discount मिल रहा है. आप बैंक ऑफर्स के साथ इसे और भी सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं.
Gold Price Update: सोना 6100 और चांदी 24400 रुपये घटी, अब खरीदारी से बिल्कुल भी न चुकें
iPhone 11: Flipkart Big Diwali Sale खत्म होने के बाद भी आप iPhone 11 को भारी Discount के साथ खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 43,900 रुपये है. Flipkart से iPhone 11 (64GB) खरीदने पर 18 % का Discount मिल रहा है. यूजर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट से इसे केवल 35,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस iPhone को खरीदने पर आपको 7,910 रुपये की बचत होगी. इसके अलावा बैंक और Exchange ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं.
Diwali 2022 : अपनाये ये 5 टिप्स, तुरंत पता लग जायेगा मिठाई असली है या नकली
Samsung Galaxy S22 5G: अगर आपको iPhone पसंद नहीं है, तो Samsung Galaxy S22 5G प्रीमियम Phone भी एक अच्छा ऑप्शन है. Amazon से आप इसे बहुत सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 38 % Discount के साथ ये Smartphone मिल रहा है. इसके 8GB/128GB वेरिएंट की वास्तविक कीमत 85,999 रुपये है. हालांकि, Amazon के खास ऑफर के तहत ये Phone आप 52,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस दाम पर खरीदने पर आपको 33,000 रुपये का फायदा होगा.
4 लाख की गाड़ी मिल रही है 80 हजार रुपए में, जानिए कहां
Samsung Galaxy S20 FE: फेस्टिव सीजन में Samsung Galaxy Smartphone पर बेहतरीन छूट मिल रही थी. हालांकि, आज भी Samsung Galaxy S20 FE 5G Smartphone बेहद कम कीमत पर मिल रहा है. इस Phone के 8GB/128GB वेरिएंट को खरीदने पर Amazon 60 % का भारी-भरकम Discount दे रहा है. यहां यूजर्स 74,999 रुपये के Smartphone को महज 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Samsung का प्रीमियम Smartphone खरीदने पर 44,991 रुपये की तगड़ी बचत होगी.
आज से इन Phones में नहीं चलेगा WhatsApp
(Products की सभी कीमतें Amazon-Flipkart लिस्टिंग के अनुसार बताई गई हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Products की कीमत, ऑफर्स या Discount में कभी भी बदलाव किया जा सकता है. इसलिए Amazon-Flipkart की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑफर्स की सही जानकारी चेक करें.)
