10 हजार से भी कम में आएगा Samsung का तीन कैमरे वाला फोन, 5 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज

अगर आप अच्छे कैमरे वाले फोन की तलाश में है तो आपका इंतजार अब खत्म हुआ। हाल ही में ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक बैनर लाइव हुआ है जिससे पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी F13 को 14,999 रुपये के बजाए सिर्फ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन में FHD+ डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा भी मौजूद है.
 

HR Breaking News, Digital Desk- फ्लिपकार्ट पर आए दिन किसी न किसी फोन पर ऑफर मिलता रहता है, और अब ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक बैनर लाइव हुआ है जिससे पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी F13 को 14,999 रुपये के बजाए सिर्फ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन में FHD+ डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा भी मौजूद है.


सैमसंग गैलेक्सी F13 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि आपके स्क्रीन को सिल्वर स्क्रीन में बदल सकती है. स्क्रीन के ग्लास प्रोटेक्शन के लिए इसपर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है.


प्रोसेसर के तौर पर स्मार्टफोन में Exynos 850 चिपसेट मिलता है जो कि जिसे 4GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. रैम को वर्चुअली 8GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन- वाटरफॉल ब्लू, सनराइज कॉपर और नाइटस्की ग्रीन में उपलब्ध कराया जाएगा.


कैमरे के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी F13 में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है. इसमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है.


पावर के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. गैलेक्सी F13 एडेप्टिव पावर सेविंग और एआई पावर मैनेजमेंट को सपोर्ट करता है. बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें ऑटो डेटा स्विचिंग मोड मिलता है.