Selling Scooter : आज ही घर ले आएं सबसे सस्ता बिकने वाला स्कूटर, जानिए कीमत

आपको जानकर खुशी होगी की अगर आप कोई स्कूटर लेना चाहते हैं तो जल्द ही लेने के बारे में सोच लें क्योंकि स्कूटर पर कंपनी बेस्ट ऑफर दे रही है आइए हमारे साथ जानिए कि कितना मिल रहा ऑफर और कौन से स्कूटर हुए बेहद सस्ते जानें क्या है कीमत। 

 

HR Breaking News : नई दिल्ली : जैसा की आप जानते हैं मोटरसाइकिल्स की बिक्री ज्यादा होती हो, लेकिन स्कूटर्स की डिमांड भी कम नहीं है. बीते महीने की बात करें तो टॉप 10 स्कूटर्स की बिक्री करीब 4.29 लाख यूनिट्स रही है. यह पिछले साल जुलाई के मुकाबले 27.53 फीसदी ज्यादा है. देश में एक स्कूटर ऐसा भी है


जिसके आगे बड़ी-बड़ी bikes भी फेल हो गईं. यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर तो है ही, सभी दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी यह दूसरे पायदान पर रहा. इससे ज्यादा बस Hero Splendor Bike ही बिक पाई है, बाकी सभी बाइक्स इससे कम बिकीं.

 
ये भी जानें : electric scooter : इस शख्स ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर तय किया 4340km का सफर

जानिए कितनी हुई स्कूटर की बिक्री


Honda Activa एक बार फिर देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है. होंडा एक्टिवा की सेल्स जुलाई 2022 में 2,31,807 यूनिट्स रही. इस तरह इसकी हर दिन इसकी 7,726 यूनिट्स बिकी हैं. यह जुलाई 2021 में बेची गई 1,62,956 यूनिट्स के मुकाबले 31.21 फीसदी ज्यादा है. होंडा एक्टिवा की बिक्री Honda Shine and Bajaj Pulsar से भी ज्यादा रही है. 


ये भी पढ़ें : Electric Scooter : हीरो कंपनी ने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों को छोड़ा पीछे, बनी नबंर 1


जानिए क्या है कीमत


कंपनी Honda Activa को तीन वर्जन- Honda Activa, Honda Activa 125 और Honda Activa Premium Edition में बेचती है. इनमें सबसे सस्ता होंडा एक्टिवा है, जिसकी कीमत 72400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. 

जानिए कौन से स्कूटर्स जमकर बिके


बाकी scooters  की बात करें तो लिस्ट में दूसरे पायदान पर TVS Jupiter रहा है. जुपिटर की पिछले महीने 62,094 यूनिट्स की बिक्री हुई है. नंबर 3 पर suzuki access है, जिसकी जुलाई 2022 में 11.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,440 यूनिट्स बिकीं. suzuki access 125 की कीमत 78,300 रुपये और 86,200 रुपये के बीच है.