बिजली बिल और बिजली कट दोनों की टेंशन खत्म, घर ले आएं सूरज से चलने वाला ये छोटा जेनरेटर
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Portable Generator: कई शहरों में पावर कट की समस्या बेहद आम रहती है और दिन में दो से लेकर 4 घंटे तक बिजली जाती ही जाती है. ऐसे में आप घर में TV और पंखे समेत कई अप्लायंसेज इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. अगर आपके घर में पावर सोर्स मौजूद नहीं है तो आपको काफी समस्या हो सकती है यहां तक कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित हो सकती है. आपके साथ ऐसा ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए कैसा Solar पावर Generator लेकर आए हैं जो ना सिर्फ Portable है बल्कि घंटों तक आपके घर में लगे हुए अप्लायंसेज को चला सकता है.
TVS Zeppelin R: TVS की इस Bike के सामने फैल हो जाएगी Bullet, आते ही मचा देगी धमाल
कौन सा है ये जेनरेटर
दरअसल हम जिस पावर Generator की बात कर रहे हैं उसका नाम SR Portables Solar Generator है, आप इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं जिसकी कीमत ₹17999 है. यह आकार में बेहद ही छोटा होता है साथ ही साथ इसमें आपको एक हैंडल मिल जाता है जिसकी बदौलत आप ही से उठाकर कहीं पर भी ले जा सकते हैं. इसका वजन बेहद ही काम रहता है ऐसे में इसे कहीं पर भी फिक्स करना बहुत आसान रहता है. आपको जहां भी पावर की जरूरत हो आप इसे निकाल कर ले जा सकते हैं और वहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Samsung का ये महंगा फोन मिल रहा है केवल 10 हजार रुपए में
किन डिवाइसेज को कर सकता है Power Supply
अगर बात करें Power Supply की तो इस Portable Solar Generator की बदौलत आप 25 घंटे तक LED बल्ब जला सकते हैं, 3 घंटे तक रेफ्रिजरेटर चला सकते हैं, 2 घंटे से ज्यादा एक Table Fan चला सकते हैं इसके साथ ही आप 3 घंटे से ज्यादा समय तक Smart LED TV चला सकते हैं और 4 घंटे से ज्यादा किसी Laptop को Power Supply कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप इस Solar पावर Generator की बदौलत 10 बार से ज्यादा समय तक किसी ड्रोन को चार्ज कर सकते हैं. कुल मिलाकर यह आपके घर में इस्तेमाल होने वाले होम अप्लायंसेज को पावर देने के लिए तैयार किया गया है और एक दमदार प्रोडक्ट है.