ये हैं वो 5 लग्जरी कारें, जो सबसे ज्यादा देती हैं माइलेज, फीचर्स में भी दमदार
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आमजन काफी परेशान है अब आपको पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मार्केट में आ गई CNG की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी।
HR Breaking News (नई दिल्ली) : maruti suzuki price: मारुति सुजुकी सेलेरियो इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है. इसका सीएनजी माइलेज 35.60 किमी/किग्रा है. वर्तमान में यह देश में बिकने वाली सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट कार है. इसमें 1.0-लीटर K10C इंजन मिलता है. इस कार की कीमत 6.69 लाख रुपये से शुरू होती है.
1. मारुति सुजुकी वैगन CNG कार
ये भी जानिये : ये इलेक्टिक स्कूटर सभी कंपनियों को देगा टक्कर, जानिए कीमत और फीचर्स
मारुति सुजुकी वैगन(maruti suzuki wagon price) आर लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है. सीएनजी में इसका माइलेज 34.05 किमी/किग्रा है. वैगन आर दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. सीएनजी दो मॉडल LXi और VXi में आती है. इसकी कीमत 6.42 लाख-6.86 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है.
2. मारुति सुजुकी ऑल्टो CNG कार
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 लिस्ट में तीसरे पायदान पर है. सीएनजी के साथ इसमें करीब 31.59 किमी/किग्रा का माइलेज मिलता है. इसमें 796cc थ्री-सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इसे देश में सबसे कम शक्तिशाली सीएनजी कार है. इसकी कीमत 5.03 लाख रुपये से शुरू होती है. हाल ही में कंपनी ने Alto K10 को लॉन्च(Maruti Suzuki Alto Features) किया है, लेकिन इसका सीएनजी वर्जन आना बाकी है.
3. मारुति सुजुकी डिजायर CNG कार
मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी लिस्ट में चौथे नंबर पर आती है. इसमें करीब 31.12km/kg का माइलेज मिल जाता है. डिजायर सीएनजी में 1.2-लीटर K12C इंजन मिलता है. खास बात यह है कि सीएनजी किट के बावजूद इस कार में अच्छा बूट स्पेस मिल जाता है. इस कीमत कीमत 8.23 लाख से 8.91 लाख रुपये के बीच है.
4. मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG कार
ये भी जानिये : सिर्फ 800 रुपये में मिल रहा Nokia G21 स्मार्टफोन! जल्द करें खरीदारी
मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी पांचवें नंबर पर आती है. इसका माइलेज 30.90 किमी/किग्रा है. इसे सीएनजी मॉडल में हाल ही में लॉन्च किया गया है. यह कार Hyundai Grand i10 Nios और Tata Tiago को टक्कर देती है. स्विफ्ट सीएनजी भी काफी पावरफुल है. इसकी कीमत 7.77 लाख से 8.45 लाख रुपये है.