home page

ये इलेक्टिक स्कूटर सभी कंपनियों को देगा टक्कर, जानिए कीमत और फीचर्स

electric scooter : अब भारत की सड़कों पर जल्द ही बेनलिंग बिलीव इलेक्ट्रिक स्कूटर दौड़ता नजर आने वाला है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एडंवास फीचर्स से लैस होगा। इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस खबर से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) : देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मॉडल में एक नया नाम बेनलिंग बिलीव इलेक्ट्रिक स्कूटर (Benling Believe Electric Scooter) का जुड़ गया है। इस स्कूटर को लॉन्ग डिस्टेंस तय करने के हिसाब से लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर(electric scooter price) है जिसे भारतीय सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 97,520 रुपए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter Features) को 25 अगस्त से खरीद पाएंगे। बेनलिंग इंडिया ने इलेक्ट्रिक बैटरी की एक न्यू जेनरेशन लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) भी पेश किया है।

ये भी जानिये :  15 अगस्त को केवल 15 हजार में घर ले जाएं, TVS का ये धांसू बाइक


बेनलिंग इंडिया के CEO और ED अमित कुमार ने कहा, "हम भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में 'बिलीव' पेश करने को लेकर उत्साहित हैं। ग्राहकों को अब उनके लिए सही ई-स्कूटर चुनने की आजादी है, जिसमें उन्हें ढेर सारे मॉडर्न फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मिलती है। इस ई-स्कूटर का सीधा मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक, ओला इलेक्ट्रिक, ओकिनावा जैसी कंपनियों से होगा।


जानिये बेनलिंग बिलीव ई-स्कूटर के फीचर्स


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.2 किलोवाट वाटरप्रूफ BLDC मोटर और एक स्वैपेबल बैटरी पैक मिलता है। सिंगल चार्ज पर ये 120km की दूरी तय कर सकता है। इसकी टॉप-स्पीड 75 किमी प्रति घंटा और कुल वजन 248 किलोग्राम है। LFP  बैटरी पैक के साथ माइक्रो चार्जर और ऑटो शटऑफ फीचर शामिल हैं। ये लगभग 4 घंटे में इसे फुल चार्ज कर देता है। इस ई-स्कूटर में कीलेस स्टार्ट, मल्टीपल स्पीड मोड, एंटी-थेफ्ट अलार्म फीचर, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, मोबाइल-एप कनेक्टिविटी, पार्क-असिस्ट फंक्शन, मोबाइल-चार्जिंग और रियल टाइम ट्रैकिंग जैसी कई फीचर्स मिलते हैं।


ई-स्कूटर मार्केट में 6 कलर में आएगा नजर

ये भी जानिए :  हीरो की बाइक ने सभी कंपनियों को छोड़ा पीछे बनी नबंर वन


बेनलिंग बिलीव ई-स्कूटर को 6 कलर ऑप्शन यलो, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट, पर्पल और मैजिक ग्रे में खरीद पाएंगे। इलेक्ट्रिक स्कूटर है कि इसमें स्मार्ट ब्रेकडाउन असिस्ट फीचर मिलता है। इस फीचर से की मदद से बस एक नॉब पकड़कर, ब्रेकडाउन के दौरान स्कूटर राइडर आसानी से 25km की दूरी तय कर सकता है। ये स्कूटर 250kg वजन ले जाने में कैपेबिल है। बेनलिंग के देश में 350 पॉइंट हैं। ये 22 राज्यों और 160 शहरों में स्थित हैं।