Honda की सबसे ज्यादा बिकने वाली इस बाइक ने बनाया रिकॉर्ड
 

Bike : भारत की ताबड़तोड़ बिकने वाली ये बाइक ग्राहकों को सबसे ज्यादा पंसद आई इस बाइक की कीमत(bike price) भी काफी कम है और कंपनी ने फीचर्स(Features of the company) भी काफी बदलाव किया है इस खबर से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

 

HR Breaking News (ब्यूरो) Honda Motorcycle : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सेंट्रल इंडिया में होंडा शाइन के 20 लाख ग्राहकों तक पहुंचने की उपलब्धि का जश्न मनाया। पहले 10 वर्षों में, होंडा शाइन (honda shine)ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 10 लाख से अधिक ग्राहक बनाए थे। पिछले 6 वर्षों में, इस 125cc मोटरसाइकिल को अन्य 10 लाख ग्राहक मिले, जिससे सेंट्रल इंडिया (Central India)में कंपनी ने इस मोटरसाइकिल (Motorcycle )की सेल 20 लाख तक पहुंच गई। होंडा ने हाल ही में होंडा शाइन के साथ पूरे भारत में 1 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचने की घोषणा की है, 125 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में होंडा शाइन भारत में बाजार का 50% हिस्सा रखती है।

ये भी जानिए : Royal Enfield की बाइक पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्द करें खरीददारी


65 kmpl तक का माइलेज

होंडा शाइन में 125 cc का इंजन मिलता है जो 7,500 rpm पर 10.72 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 10.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ARAI के मुताबिक, होंडा शाइन 65 किमी. प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। बता दें कि होंडा सीबी शाइन अप्रैल महीने में दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक रही है। 

ऐसे हैं फीचर्स

ये भी जानिए : Urban Motard : डुकाटी ने लॉन्च कि ये धांसू बाइक, एक बार देखेंगे तो खरीदने का करेगा मन

होंडा शाइन कुल चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड में आती है। इसमें फुल LED हेडलाइट और फुल डिजिटल कंसोल जैसे बहुत मॉडर्न फीचर्स नहीं दिए गए। इसका इंस्ट्रूमेंट कंसोल बिलकुल बेसिक है, जिसमें स्पीड, ओडो और फ्यूल गेज जैसी जानकारी ही मिलती है। इसमें साइलेंट स्टार्ट, DC हेडलैंप, इंजन किल स्विच, और अडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। इसका सीधा मुकाबला हीरो सुपर स्प्लेंडर और बजाज पल्सर 125 से है।