Vivo के इस फोन ने मार्केट में सभी samartphone की कर दी छुट्‌टी,  जानिए कीमत
 

अब ग्राहकों का इंतजार खत्म हुआ Vivo ने हाल ही, में मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च(Vivo Price) किया है। इस स्मार्टफोन में आपको 64MP कैमरा और व्लॉग मोड जैसे एडंवास फीचर्स मिलेंगे। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं।

 

HR Breaking News (ब्यूरो) : Vivo ने मार्केट में नया Vivo V25 Pro  स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत वीवो कई डिवाइस पेश कर सकता है वीवो वी25ई, वी25, और वी25 प्रो शामिल हैं। फोन के बेस मॉडल में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज होगी। आइए नीचे खबर में जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स के बारे में: 

ये भी जानिये : Vodafone Idea लेकर आया जबरदस्त रिचार्ज प्लान, 365 दिन डेली 2GB डाटा


Vivo V25 Pro की बेस मॉडल कीमत


भारत में वीवो वी25 प्रो को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। लीक हुई डिटेल्स के मुताबिक, फोन के बेस मॉडल में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज होगी। बेस मॉडल की कीमत 39,999 रुपये होगी। दूसरी ओर, 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 43,999 रुपये होगी। वीवो फोन को सेलिंग ब्लू और प्योर ब्लैक कलर में लॉन्च करेगी। इसका बैक कलर चेंजिंग फीचर के साथ आएगा। 


डिवाइस के लॉन्च होने के बाद अपकमिंग वीवो फोन फ्लिपकार्ट, वीवो ई-शॉप और वीवो स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यदि लीक हुई कीमत सही है, तो V25 Pro फोन OnePlus 10R और Realme GT Neo 3 को टक्कर देगा। इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए दोनो फोन 150W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।


Vivo V25 Pro में मिलेंगे ये फीचर्स

ये भी जानिये : Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 3 महीने वाले रिचार्ज पर मिलेगा 150 रुपये का बंपर डिस्काउंट


वीवो वी25 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर होगा, ये वनप्लस नॉर्ड 2टी, ओप्पो रेनो8 5जी, और अन्य फोन पर देखा है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 64MP मैंन कैमरा और व्लॉग मोड, हाइब्रिड इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आएगा। फोन में 66W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4830mAh की बैटरी होगी। इसके अलावा, फोन 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आएगा और फोन में 8GB तक एक्सटेंडेड रैम होगी। Vivo V25 Pro की कीमत 40,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।