सबसे ज्यादा बिकने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स में भी दमदार
HR Breaking News (ब्यूरो) Electric scooter: ओला की S1 प्रो सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ओला की S1 प्रो सिंगल चार्ज में 181km का रेंज देता है, वहीं इसका टॉप स्पीड 115km/h है। S1 प्रो के बैट्री को फुल चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं। इसमें आपको रिवर्स मोड भी मिलता है। S1 प्रो का रेंज और टॉप स्पीड दूसरे ई-स्कूटर्स से काफी ज्यादा है। इस वजह से यह लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।
ये भी जानिए : एक बार चार्ज करने पर 300 km से ज्यादा चलेगा यह Electric Scooter
2.ओकिनावा प्रेज प्रो
मई में ओकिनावा प्रेज प्रो के 7,339 यूनिट्स बिकें। सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में यह दूसरे नंबर पर है। इसको फूल चार्ज होने में मात्र 3 घंटे लगते हैं। इसका फास्ट चार्जिंग इसको दूसरे स्कूटर्स से अलग बनाती है। लेकिन इसका रेंज 85km है जो ओला S1 प्रो के मुकाबले काफी कम है।
3. एथर 450
मई में एथर 450 के 3,667 यूनिट्स बिकें। यह तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसका रेंज 116km और टॉप स्पीड 80km/h है। इसको 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। एथर 30 जून तक अपने यूजर्स को फ्री चार्जिंग फैसिलिटी दे रहा है। एथर 450 में भी आपको रिवर्स फीचर मिलता है।
4. TVS आईक्यूब
TVS की आईक्यूब, मई में चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। मई में आईक्यूब के 2,637 यूनिट्स बिके। आईक्यूब का टॉप स्पीड 82km/h और रेंज 145km है। TVS ने इस स्कूटर में फास्ट चार्जिंग दिया हैं, बैटरी फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटे लगते हैं।
5. चेतक
ये भी जानिए :AMO Electric ने लॉन्च किया सबसे जल्दी चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत
मई महीने में चेतक के 2544 यूनिट्स बिकें। यह 5वां सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। चेतक को फुल चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं। इसका रेंज 90km और टॉप स्पीड 70km/h है। पिछले महीने के मुकाबले मई में चेतक के सेल्स में 85.7% की बढ़ोतरी हुई है।