CNG की सबसे ज्यादा बिकनें वाली ये सस्ती गाड़ी, माइलेज में भी दमदार

Tata Motors: ने इस साल 19 जनवरी को घरेलू बाजार में अपनी इस सेडान कार के सीएनजी वेरिएंट को पेश किया था। Tigor पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.97 लाख रुपये से शुरू होती है।
 

HR Breaking News (नई दिल्ली) Petrol-diesel: पेट्रोल-डीजल की उंची कीमतों ने देश में सीएनजी कारों (cng cars)की डिमांड बढ़ा दी है। ग्राहकों के इस रूझान के साथ ही वाहन निर्माता कंपनियां भी तेजी से बाजार में अपने CNG व्हीकल पोर्टफोलियो(portfolio) को मजबूत करने में लगे हैं। अब तक सीएनजी कार मार्केट में सबसे बड़ा नाम मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का ही था, लेकिन हाल ही में टाटा मोटर्स (Tata Motors)ने भी इस सेग्मेंट में अपनी दो कारों Tiago और Tigor को कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश किया था। अब ग्राहकों के बीच सीएनजी सेडान के तौर पर कई विकल्प मिल रहे हैं। टाटा मोटर्स(Tata Motors) की सेडान कार टिगोर CNG वेरिएंट में आने के बाद ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है।

ये भी  जानिए : Maruti Suzuki India : Baleno का सीएनजी मॉडल जल्द होगा लॉन्च, देखें तारीख


इस कार की डिमांड में अचानक से जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। यदि बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो मई महीने में कंपनी ने इसके 3,975 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मई महीने के महज 367 यूनिट्स के मुकाबले 983% ज्यादा है। इतना ही नहीं ये कार बीते मई महीने में Maruti Dzire के बाद देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली सेडान कार बनी है।


कैसी है Tata Tigor CNG:


Tata Motors ने इस साल 19 जनवरी को घरेलू बाजार में अपनी इस सेडान कार के सीएनजी वेरिएंट को पेश किया था। Tigor पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.97 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। ये इंजन सामान्य तौर पर 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं सीएनजी मोड में इस इंजन का परफार्मेंस थोड़ा कम हो जाता है और ये तकरीबन 73hp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इससे ये साफ है कि पेट्रोल और सीएनजी के बीच 13hp का अंतर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा कार का वजन भी तकरीबन 1 कुंतल (100 किलोग्राम) तक बढ़ गया है।


इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है, और सबसे ख़ास बात ये है कि इन कारों को सीधे (डायरेक्टली) CNG मोड में ही स्टार्ट किया जा सकता है। ये तकनीक बाजार में कोई और कंपनी इस्तेमाल नहीं कर रही है, अन्य कपंनियों के मॉडलों को स्टार्ट होने के लिए पेट्रोल मोड में ही रखना पड़ता है। इसके सीएनजी वेरिएंट के लुक और डिजाइन में कोई ख़ास बदलाव देखने को नहीं मिलता है। कंपनी ने कार के एक्सटीरियर पर ‘i-CNG’ बैज दिया है। इसके अलावा इंटीरियर में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये मौजूदा पेट्रोल मॉडल जैसा ही है। इसका सीएनजी मॉडल 3 वेरिएंट में भी उपलब्ध है।


कीमत और माइलेज:

ये भी जानिए : टाटा की लॉन्च हुई नई सीएनजी कार, सेफ्टी और परफॉर्मेंस में दमदार


Tigo CNG को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में पेश किया है, इसके बेस मॉडल Tigor XZ CNG की कीमत 7.85 लाख रुपये, XZ Plus वेरिएंट की कीमत 8.45 लाख रुपये और तीसरे टॉप मॉडल XZ Plus डुअल टोन रूफ की कीमत 8.57 लाख रुपये है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इसका सीएनजी वेरिएंट 26.49 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है।