इस कंपनी ने लॉन्च कर दिया देश का सबसे सस्ता प्लान 

BSNL 365 Days Validity Plan: 4G और 5G की रेस में BSNL भले ही दूसरी Telecom कंपनियों से पीछे रह गई है। लेकिन Value For Money प्लान्स की रेस में इसका मुकाबला कोई दूसरी Telecom कंपनी नहीं कर सकती है। कोई भी जानी-मानी कंपनी BSNL के इस प्लान को टक्कर देने में नाकामयाब है। आइये जानते हैं इस नए प्लान के बारे में डिटेल में 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 4G और 5G की रेस में BSNL भले ही दूसरी Telecom कंपनियों से पिछड़ गई हो. लेकिन Value For Money प्लान्स की रेस में इसका मुकाबला कोई दूसरी Telecom कंपनी नहीं कर सकती है. यहां तक कि Jio भी Value For Money प्लान्स के मामले में BSNL को टक्कर नहीं दे पा रही है. कंपनी ने दिवाली के मौके पर दो प्लान्स अनाउंस किए हैं, जिसमें एक बेहद दिलचस्प है. 

20 हजार रुपए डिस्काउंट पर मिल रहा है ये धांसू Gaming Laptop, ऑफर सिर्फ आज के लिए


BSNL ने 1198 रुपये और 439 रुपये का Plan लॉन्च किया है. अगर आप एक लॉन्ग टर्म Value For Money Plan चाहते  हैं, तो BSNL के इन रिचार्ज का फायदा उठा सकते हैं. खासकर 1198 रुपये के Plan का, जो एक साल की Vailidity के साथ आता है. आइए जानते हैं BSNL के इस Plan की डिटेल्स.

बिना बिजली के चलने वाला ये हीटर, पलक झपकते ही घर को कर देगा गर्म

1198 रुपये के रिचार्ज Plan में क्या मिलेगा 

धमाकेदार दिवाली ऑफर के तहत BSNL Users को ये Plan दिया जा रहा है. इस Plan में Users को एक साल की Vailidity मिलती है. यानी Users 365 दिनों तक सर्विसेस का फायदा उठा सकते हैं. इस रिचार्ज Plan में Users को 3GB डेटा, 300 मिनट्स की Calling और 30 SMS मिल रहे हैं.  

ये सभी Telecom ऑफर्स एक महीने के लिए हैं और हर महीने रिन्यू होते रहेंगे. यानी आपको पूरे साल में 12 बार ये सभी Benefites मिलेंगे. हर महीने के खत्म होने के साथ ये सभी Benefites भी खत्म हो जाएंगे. इन Benefites को आप अगले महीने कैरी फॉर्वर्ड नहीं कर सकते हैं.

अब बार-बार रिचार्ज करने से मिली आजादी, ये कंपनी दे रही है पुरे एक साल के लिए Unlimited Call और Internet

439 रुपये में क्या-क्या मिलेगा?
कंपनी दिवाली ऑफर के तहत 439 रुपये का भी Plan दे रही है. इस ऑफर के तहत Users को 90 दिन यानी 3 महीने की Vailidity मिलेगी. इस Plan में Users को Unlimited Calling के साथ 300 SMS पूरी Vailidity के लिए मिलते हैं.

अगर आप वॉयस Calling Benefites चाहते हैं, तो इस Plan को खरीद सकते हैं. हालांकि इसमें आपको कोई भी डेटा बेनिफिट नहीं मिलता है. इन दोनों प्लान्स के अलावा BSNL ने गेमिंग और एंटरटेनमेंट Benefites वाले दो दूसरे प्लान्स भी लॉन्च किए हैं.

18 हजार रुपए में नहीं बल्कि सिर्फ 3 हजार रुपए में खरीदें ये जबरदस्त LED TV

कंपनी ने 269 रुपये का एक Plan पेश किया है, जो 30 दिनों की Vailidity के साथ आता है. इसमें Unlimited Calling, 2GB डेली डेटा, 100 SMS और BSNL ट्यून का फायदा मिलता है. दूसरा Plan 769 रुपये का है, जो 90 दिनों की Vailidity के साथ आता है. दोनों ही प्लान्स में एक जैसे Benefites मिलते हैं.