home page

अब बार-बार रिचार्ज करने से मिली आजादी, ये कंपनी दे रही है पुरे एक साल के लिए Unlimited Call और Internet

अगर कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान सर्च कर रहे हैं तो इस टेलीकॉम कंपनी ने सालभर वैलिडिटी वाले प्लान को पेश किया है। इस Plan में हर महीने 3 GB डेटा, 300 मिनट कॉलिंग और 30 SMS मिलेंगे। आइये जानें पूरी डिटेल। 
 | 
अब बार-बार रिचार्ज करने से मिली आजादी, ये कंपनी दे रही है पुरे एक साल के लिए Unlimited Call और Internet 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, अगर आप किफायती कीमत में लंबी Vailidity वाला Plan तलाश रहे हैं, तो BSNL का नया Prepaid Plan आपकी जरूरतों को पूरा कर सकता है। दरअसल, BSNL ने इस Offer के तहत सालभर Vailidity वाला एक सस्ता Plan लॉन्च किया है। नया Plan देशभर में सभी Prepaid Users के लिए उपलब्ध हैं और ढेर सारे Benifites के साथ आता है। ये Plan ऐसे लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जो एक बार Recharge कर सालभर टेंशन फ्री रहना चाहते हैं। जानना चाहते हैं कौन सा है ये दिलचस्प Plan? चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...

अब हर घर में चलेगा Fast Internet और साथ में Free OTT


BSNL के 1198 रुपये Prepaid Plan में क्या मिलेगा? 
दरअसल, हम जिस Plan की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 1198 रुपये है। BSNL का 1198 रुपये का Prepaid Plan उन Users के लिए बढ़िया ऑप्शन है, जो Basic Benifites के साथ लंबी Vailidity चाहते हैं। इस Recharge Plan में Users को 365 दिन या 12 महीने की Vailidity मिलेगी। इसके साथ ही Plan में यूजर को हर महीने 3 GB डेटा, 300 मिनट कॉलिंग और 30 SMS मिलेंगे, जिन्हें हर महीने रिन्यू किया जाएगा। यानी मोटे तौर पर ये कहा जा सकता है कि सालभर में यूजर को कुल 36 GB डेटा मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये Benifites हर महीने के अंत में समाप्त हो जाएंगे और अगले महीने के लिए हर बार इन्हें रिन्यू होंगे।