इस कंपनी के सस्ते प्लान ने छुड़ाए  Jio-BSNL के छक्के ,जल्द करें रिचार्ज

भारतीय मार्केट (Indian Market) में मौजूद बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार Airtel, Jio, Vi और BSNL अपने यूजर्स (users) को बनाये रखने के लिए आये दिन एक से बढ़कर एक प्लान और ऑफर्स लेकर आती रहती हैं।
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : लेकिन अब इन कंपनियों के होश उड़ाने MTNL आ गया है। इस कंपनी की सिम आज भी कुछ लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।इस कंपनी के पास कई ऐसे प्लान्स हैं, जिनमें बेहद ही कम कीमत में बंपर सुविधाएं मिल रही हैं।

हम आप आपके लिए MTNL के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 50 रुपये से भी कम है। लेकिन मिलने वाले बेनिफिट्स जानकर आपका दिमांग जरूर चक्कर खा जायेगा।


MTNL का 49 रुपये वाला प्लान


इस प्लान की कीमत 49 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स (users) को 180 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को 60 लोकल मिनट और 20 एसटीडी मिनट्स ऑफर किये जा रहे हैं।

1 करोड़ 10 लाख यूजर्स ने छोड़ा Reliance Jio का साथ, जानिए कारण

अगर अब कॉलिंग की बात करें तो इसमें यूजर्स को ½ पैसा प्रति सेकेंड और 1 पैसा प्रति सेकेंड की दर चार्ज देना होता है। SMS के लिए ग्राहकों को 0.50 पैसा, नेशनल के लिए 1.50 रुपये और इंटरनेशनल के लिए 5 रुपये के लिए खर्च करने होते हैं।

इंटरनेट डेटा के लिए आपको 3 पैसा प्रति एमबी की दर से चार्ज देना होगा। अगर देखा जाएं तो ये प्लान इतना बुरा भी नहीं है, वैधता के हिसाब से MTNL का ये सस्ता प्लान आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।

1 करोड़ 10 लाख यूजर्स ने छोड़ा Reliance Jio का साथ, जानिए कारण


वहीं, दूसरी तरफ BSNL के STV_49 में यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स (users) को 100 फ्री मिनट्स वॉयस कॉल के लिए मिलते हैं। इतना ही नहीं बीएसएनएल के इस सस्ते प्लान में टोटल 2GB डेटा मिलता है।