बिना बिजली के चलने वाला ये हीटर, पलक झपकते ही घर को कर देगा गर्म   

Heater Online: सर्दियों के मौसम में अपने परिवार को और खुद को ठंड से बचना चाहते हैं तो घर ले आएं ये शानदार हीटर। जिसमें न किसी बिजली का कोई खर्चा होगा और घर को गर्म रखने के साथ आपका परिवार भी स्वस्थ रहेगा। आइये जानते हैं इसकी पूरी डिटेल
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Gas Room Heater: सर्दियों का मौसम ज्यादा दिक्कत ना दें इस बात का ध्यान रखते हुए लोग अपने घरों में एक साथ कई Heater इस्तेमाल करते हैं जो बिजली पर चलते हैं. Heater वैसे तो घर को काफी अच्छी तरह से गर्म करते हैं लेकिन घर अगर बड़ा हो तो ज्यादा Heater की जरूरत पड़ती है जिससे बिजली का खर्च कई बार जरूरत से ज्यादा हो जाता है. अगर आपके घर में भी ज्यादा मेंबर है और आप बिजली का खर्च कम रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए ऐसा Heater लेकर आए हैं जिसे चलाने के लिए बिजली की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे में बिजली चाहे रहे या जाए यह Heater चलता ही जाएगा.

कार 20 हजार, बाइक 10 हजार, साइकिल 50 रुपए- इस राज्य में लगी है सस्ती गाड़ियों की सेल

कौन सा है यह Heater

जिस Heater कि हम बात कर रहे हैं वह असल में बिजली से नहीं चलता बल्कि गैस से चलता है. यह Heater अमेज़न पर मौजूद है जिसका नाम Smart flame gas cabinet LPG heater है. यह Heater आकार में काफी बड़ा होता है और इसे चलाने के लिए एक छोटा गैस सिलेंडर इस्तेमाल किया जाता है. यह Heater पूरे घर में गर्माहट बनाए रखता है और किसी बिजली से चलने वाले Heater से ज्यादा अच्छी तरह से काम करता है और वह भी उसके आधे खर्च में. दरअसल कुछ शहरों में बिजली की कीमत इतनी ज्यादा है कि Heater चलाने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं ऐसे में यह गैस गीजर बड़े पैमाने पर घर को गर्म करने के काम आता है. अगर सर्दियों के मौसम में आपके घर पर कोई फंक्शन है तो घर आए हुए मेहमानों को गर्म रखने के लिए यह Heater बड़ा काम आएगा.

Samsung के इस Phone के साथ मिल रही है 20 हजार की SmartWatch बिल्कुल Free

कितनी कीमत में इसे खरीद सकते हैं ग्राहक

वैसे तो इस गैस Heater की असल कीमत ₹8999 है लेकिन ग्राहक इसे ₹7991 में खरीद सकते हैं क्योंकि इस पर 11 फीसद का Discount दिया जा रहा है. इस Discount Offer के बाद ग्राहक आसानी से यह गैस Heater खरीद सकते हैं और इसे अपने घर में इस्तेमाल कर सकते हैं. यह Heater इनडोर और आउटडोर दोनों में ही अच्छी तरह से काम करता है.