Samsung के इस Phone के साथ मिल रही है 20 हजार की SmartWatch बिल्कुल Free
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Free Smartwatch with Smartphone: अगर आप एक प्रीमियम Smartphone खरीदना चाहते हैं जिसमें मार्केट के बेस्ट इन क्लास फीचर मौजूद हो तो अब आपको इधर उधर भटकने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए कैसा दमदार Offer लेकर आए हैं जो अमेजन पर चल रहा है. इस Offer में आपको प्रीमियम Smartphone तो किफायती कीमत में Offer किया ही जा रहा है लेकिन उसके साथ जो गिफ्ट दिया जा रहा है उसकी कीमत भी किसी प्रीमियम Smartphone से कम नहीं है.
Tata ने लॉन्च किया इस Car का ये नया मॉडल, माइलेज है 25KM से भी ज्यादा
क्या है Offer
अगर आप Offer के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि यह Smartphone असल में Samsung Galaxy S22 अल्ट्रा है, जिसकी कीमत पर ₹59000 का Discount Offer किया जा रहा है. इतना भारी Discount किसी भी Smartphone लवर के होश उड़ा देगा. इस Discount को तो छोड़िए Smartphone के साथ में आपको एक महंगा गिफ्ट भी Offer किया जा रहा है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. आपको बता दें की अमेज़न पर लिस्टिंग के अनुसार इस Smartphone के 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत ₹161998 है लेकिन इस समय एक तगड़ा Offer दिया जा रहा है जिसमें ग्राहक इसके लिस्टिंग प्राइस पर 36 % का Discount हासिल कर सकते हैं.
अब हर घर में चलेगा Fast Internet और साथ में Free OTT
इस Discount के बाद Smartphone की कीमत ₹102998 हो जाती है. यह कीमत काफी किफायती है. इस Smartphone के साथ आपको ₹29999 की Samsung Galaxy Watch 4 बिल्कुल मुफ्त में Offer की जा रही है ऐसे में आपकी पूरी बचत ₹89000 तक पहुंच जाती है. कुल मिलाकर यह Offer दिवाली पर मिल रहे Offer से भी कहीं ज्यादा है ऐसे में ग्राहकों का बड़ा फायदा हो रहा है. अगर आप भी इस Offer का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास ज्यादा समय नहीं है क्योंकि चुनिंदा स्टॉक होने की वजह से सिर्फ चुनिंदा ग्राहक ही इसका फायदा ले सकते हैं और जैसे ही स्टॉक खत्म होगा यह अवसर भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगा ऐसे में आपके पास चंद दिनों का ही मौका बचा हुआ है
