लॉन्च हो गयी है ये दमदार Smart Watch, कीमत है बहुत कम 

Crossbeats Orbit Apex Smartwatch: Crossbeats की नई Watch मार्किट में आ गयी है। इसमें अब एक और Smart Watch को शामिल कर दिया है। इस स्मार्ट वाच में है ढेरों फीचर्स। इसमें कालिंग, लॉन्ग बैटरी और हेल्थ फीचर्स के साथ है स्पोर्ट मोड जैसे अनेकों फीचर्स। आइये जानते हैं इस नई Smart Watch की कम्पलीट डिटेल 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Crossbeats Premium Smartwatch: Crossbeats की कई Smart Watch  मार्केट में उपलब्ध हैं। इनमें अब एक और नई वॉच शामिल हो गई है। कंपनी की ओर से अपने पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने के साथ नई Smart Watch को जोड़ लिया है। इस प्रीमियम Smart Watch  का नाम Orbit Apex Smartwatch है, जो एमलोड डिस्प्ले के साथ है।

1000 से भी कम कीमत में मिल रहे हैं ये बेस्ट टेबलेट

Crossbeats  की ये नई Smart Watch  बेहतरीन डिस्प्ले के साथ है। इसमें बैटरी Life भी अच्छी दी गई है। ये फोन Calling समेत हेल्थ फीचर्स के साथ है। इसके अलावा वॉच में Sport मोड भी उपलब्ध हैं।
अगर आप एक किफायती और अच्छे फीचर की वॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Crossbeats की Orbit Apex smartwatch खरीद सकते हैं। आइए आपको Crossbeats की इस नई Smart Watch  के बारे में बताते हैं, जिससे वॉच के फीचर्स और कीमत की जानकारी हो सकती है।

Electric Sooter : 10 रूपए में 50 किलोमीटर चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर , लोग धड़ाधड़ करवा रहे हैं बुक

Crossbeats Orbit Apex Smartwatch के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Smart Watch  में एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले तकनीक के साथ 1.4-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है।


कंपनी का दावा है कि चार्जिंग के 30 मिनट के अंदर 7 दिन की बैटरी दी जाती है।


घड़ी RealHue तकनीक के साथ Trademark के साथ आती है।

One Plus का ये दमदार Phone मिल रहा है सिर्फ 9000 रुपए में


Smart Watch स्टेनलेस स्टील के क्राउन बटन के साथ बनाई गई है और ये एयरोस्पेस मेटल केसिंग में पैक की गई है।


यह 250+ वॉच फेस प्रदान करता है और Bluetooth Calling फीचर से लैस है।


Smart Watch  2W डायनेमिक Speaker के साथ संचालित होती है और पेटेंट ClearComm तकनीक द्वारा समर्थित है।


इस Smart Watch  में वॉयस-असिस्टेंट, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर्स, SpO2 जैसे हेल्थ ट्रैकर्स फीचर्स हैंष


Crossbeats Orbit Apex Smart Watch  60+ स्पोर्ट्स मोड प्रदान करती है।

Gold : सोना खरीदने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर, असली-नकली की एक मिनट में कर लेंगे पहचान


ये वॉच 3ATM वाटर रेसिस्टेंट है और इन-बिल्ट गेम्स से लैस है।


Crossbeats Orbit Apex Smartwatch की कीमत और उपलब्धता


Crossbeats Orbit Apex Smart Watch  3,999 रुपये की कीमत के साथ आती है। उपभोक्ता Smart Watch  को Crossbeats  और अमेज़ॅन वेबसाइटों से खरीद सकते हैं। इस Smart Watch  के दो Colour वैरिएंट- Black और Blue में उपलब्ध हैं।