home page

One Plus का ये दमदार Phone मिल रहा है सिर्फ 9000 रुपए में

अगर आप One Plus के Smartphone के फैन हैं तो कंपनी ने लॉन्च किया है OnePlus 5T renewed स्मार्टफोन। जो अमेज़न सेल में मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट के साथ। साथ ही मिल रहे हैं मजेदार ऑफर्स। अभी चेक करें डिटेल 
 | 
One Plus का ये दमदार Phone मिल रहा है सिर्फ 9000 रुपए में

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, अमेजन पर चल रही Amazon Great Indian Festival Finale Days Sale 2022 में स्मार्टफोन्स पर जमकर Discount  मिल रहा है। अगर आप OnePlus के Smartphones के शौकीन हैं तो आपके लिए यह सेल बेस्ट Offer लेकर आई है। सेल में OnePlus 5T पर बंपर Discount  दिया जा रहा है। हालांकि यह एक रिन्यूअड Smartphone है, जिसको किफायती दामों में खरीदा जा सकता है। सेल में इस Smartphone पर कीमत में कटौती और बैंक Offer मिल रहा है। आइए OnePlus 5T के इस Smartphone के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर Offer के बारे में विस्तार से जानते हैं।

दिवाली पर खरीदना चाहते है Hero, Bajaj या TVS, तो जान लें 39 बाइक्स की नई कीमतें

OnePlus 5T पर Offer
Amazon Great Indian Festival Sale 2022 में OnePlus 5T (Renewed) का 6GB RAM और 64GB Storage वेरिएंट 24,999 रुपये के बजाय 59 % Discount  के बाद 10,199 रुपये में मिल रहा है। इस दौरान कीमत में कटौती से 14,800 रुपये की बचत हो रही है।

अब नहीं रहेगी चार्ज की टेंशन,1000KM चलेगी ये Car

EMI पर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 487 रुपये की शुरुआती EMI पर यह खरीदा जा सकता है। बैंक Offer की बात की जाए तो ICICI Bank क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 % इंस्टेंट Discount  यानी कि 1250 रुपये तक की बचत हो सकती है। अगर बैंक Offer का पूरा लाभ मिलता है तो कीमत 9,179 रुपये तक हो सकती है।

HP का ये दमदार Laptop मिल रहा है 20 हजार के डिस्काउंट पर

OnePlus 5T के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस 
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस  OnePlus 5T  में 6.01 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2160x1080 पिक्सल और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो है। इस डिस्प्ले का प्रोटेक्शन 2.5D कॉर्निरिंग गोरिल्ला ग्लास 5 से मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 7.1.1 पर काम करता है। प्रोसेसर के लिए इसमें ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 835 दिया गया है। 

Gold Price: सोने के भाव में रिकॉर्ड गिरावट, फटाफट कर लें खरीदारी

बैटरी की बात की जाए तो इस Smartphone में 3300mAH की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो कि डेश Charge टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो वनप्लस के इस Smartphone में 20 Megapixel का पहला कैमरा और 16 Megapixel का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस Smartphone के फ्रंट में 16 Megapixel का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Storage की बात की जाए तो इस Smartphone में 6GB RAM और 64GB Storage दी गई है।

News Hub