Vivo Y73t : मार्केट में धूम मचा रहा Vivo का ये स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी,50MP डुअल कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
Hr Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, वीवो ने अफॉर्डेबल स्मार्टफोन Vivo Y73t को चीन में लॉन्च कर दिया है। फोन का खास आकर्षण इसकी 6000mAh बैटरी है जिसके साथ में 44W फ्लैश चार्ज फीचर भी है। इसके अलावा, फोन में MediaTek Dimensity 700 SoC दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जिसमें ऑटोफोकस भी है। यह फुलएडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फोन की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स नीचे दी जा रही हैं।
Amazon & Flipkart Sale: इससे सस्ते iPhones और कहीं नहीं मिलेगे !
Vivo Y73t price, availability
Vivo Y73t को चीन में लॉन्च किया गया है और फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसे 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 1,399 युआन (लगभग 16,000 रुपये), 1,599 युआन (लगभग 18,500 रुपये) और 1,799 युआन (लगभग 21,000 रुपये) है। फोन को ऑटम, फॉग ब्लू और मिरर ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी सेल चीन में 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
Samsung Phone Sale: सैमसंग ने बेच डाले अरबों रूपए के फोन, अब तक की सबसे ज्यादा धमाकेदार बिक्री
Vivo Y73t specifications, features
Vivo Y73t फोन Android 11 आधारित OriginOS पर चलता है। यह डुअल 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में 6.58 इंच फुल-एचडी प्लस (1,080x2,408 पिक्सल) LCD स्क्रीन है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। इसमें MediaTek Dimensity 700 SoC है और साथ में Mali G57 GPU भी है। डिवाइस में 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.1 स्टोरेज दी गई है।
इस ऐप पर मिलेगा Flipkart से भी सस्ता iPhone 13 !
Vivo Y73t में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ है। साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी है। फ्रंट में फोन f/2.0 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है।
पहले ही दिन इस कंपनी के Phone पर टूट पड़े लोग, एक दिन में 1000 करोड़ बेचकर बनाया रिकॉर्ड
इसकी बैटरी कैपिसिटी 6,000mAh है जिसके साथ 44W फ्लैश चार्ज का सपोर्ट है। डिवाइस के डाइमेंशन 163.87x75.33x9.17mm और वजन 201.5 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाइ-फाई, ब्लूटूथ 5.1, .यूएसबी टाइप सी और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस रिकग्निशन फीचर भी है।