Bajaj Chetak C25 हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगा 113 किलोमीटर, मिलें ये खास फीचर्स
Bajaj Chetak C25 : लगातार बढ़ रही महंगाई का प्रभाव पेट्रोल डीजल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में ज्यादातर लोग इलेक्ट्रीक वाहनों (electric scooter) की ओर रुख कर रहइे हैं। बता दें कि अब मार्केट में Bajaj Chetak C25 को लॉन्च कर दिया गया है। ये स्कूटर एक बार चार्ज करने में ही 113 किलोमीटर चलेगा। आइए जानते हैं इस स्कूटर (Bajaj Chetak C25 Feature) में आपको कौन कौन से खास फीचर्स मिलने वाले हैं।
HR Breaking News-(Bajaj Auto) बजाज ऑटो ने अब अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर का नाम चेतक सी 25 है। ये स्कूटर (Bajaj New Scooter) एक बार चार्ज करने पर ही बेहद शानदार माइलेज ऑफर करता है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस शानदार स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
ऐसा होगा स्कूटर का डिजाइन-
डिजाइन के मामले में नया Chetak C25 (Chetak C25 Latest Model) अपने पिछले मॉडल की तरह ही नियो-रेट्रो अपील के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इस स्कूटर में आपको हॉर्सशू-शेप LED हेडलैंप देखने को मिल जाएगा। साथ ही साथ इसके सामने का एप्रन काफी सिंपल रखा गया है, जिसमें हल्के कंटूर इसे मिनिमलिस्टिक लुक (Chetak C25 Specs) मिलने वाला है। इस स्कूटर के साइड पैनल्स का डिजाइन पहले जैसा ही है, हालांकि इसमें नए ग्राफिक्स जोड़ा गया है। इसके साथ ही पीछे की ओर अब नया टेललाइट डिजाइन दिया गया है।
स्कूटर का आउटर लुक-
Chetak C25 भारतीय बाजार में उपलब्ध इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसकी बॉडी मेटालिक बॉडी दी गई है। इसमें 25 लीटर (Chetak C25 Outer look) का बूट स्पेस दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें आपको 650 मिमी लंबी फुल-लेंथ सीट दी गई है, इससे बैठने में काफी ज्यादा आराम मिल जाता है।
स्कूटर का ये है कलर ऑप्शन-
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल छह रंगों में उपलब्ध है। इन कलर ऑप्शन में रेसिंग रेड, मिस्टी येलो, (Chetak C25 Colour Option) ओशन टील, एक्टिव ब्लैक, ओपलेसेंट सिल्वर, क्लासिक व्हाइट कलर को शामिल किया गया है।
स्कूटर के फीचर्स और टेक्नोलॉजी-
Chetak C25 में आपको कलर LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। इसके फीचर्स काफी ज्यादा शानदार है। इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल और SMS नोटिफिकेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, (Chetak C25 Features) म्यूजिक कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट जैसे शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। साथ ही साथ हिल होल्ड असिस्ट की वजह से ये स्कूटर दो लोगों के साथ 19 प्रतिशत ढलान पर चढ़ने में सक्षम बताया जा रहा है।
स्कूटर की बैटरी, मोटर और रेंज-
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्लोरबोर्ड के नीचे लगी 2.5 kWh की बैटरी देखने को मिलेगी। जोकि 2.2 kW के इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। ये स्कूटर (Chetak C25 Charging Time) एक बार चार्ज करने पर ही 113 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। बैटरी 0 से 80 प्रतिशत चार्ज भी सिर्फ 2 घंटे 25 मिनट में ही हो जाती है।
स्कूटर की चार्जिंग और हार्डवेयर-
Chetak C25 के साथ आपको 750W का ऑफ-बोर्ड चार्जर देखने को मिल जाएगा। इसके माध्यम से बैटार को 0 से 100 प्रतिशत तक 4 घंटे से कम समय में चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर के हार्डवेयर (Chetak C25 Hardware) की बात करें तो स्कूटर में आपको हब-माउंटेड मोटर, आगे टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, पीछे ड्यूल शॉक एब्जॉर्ब दिए गए हैं, जोकि रोजमर्रा के यूज के लिए संतुलित राइड क्वालिटी देने का दावा करते हैं।