Bajaj Vs TVS  Vs Hero : दिसंबर 2025 में किस कंपनी ने मारी बाजी, जानें किसने कितने टू व्हीलर बेचे

Bike Sale : भारतीय ऑटो बाजार में देश की कई बड़ी टू व्हीलर कंपनियों का दबदबा बना हुआ है। इन कंपनियों की बाइक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है। जब भी ये कंपनी कोई नई बाइक (Bike Sale in December) को लॉन्च करती है तो लोग इन बाइकों को खरीदने के लिए टूट पड़ते हैं। हाल ही में दिसंबर 2025 में हुई टू व्हीलर की बिक्री की लिस्ट सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं कौन सी कंपनी ने सबसे ज्यादा बाइक की सेल की है।

 

HR Breaking News (two wheeler sale) देश की बड़ी बड़ी टू व्हीलर कंपनिया हर हफ्ते नए बाइक लॉन्च करती है। इसमें एक से बढ़कर बढ़कर एक बाइक को शामिल किया गया है। साल 2025 के अंत पर कंपनी ने स्टॉक क्लियर (two wheeler december 2025 sales) करने के लिए बाइकों पर बंपर डिस्काउंट दे दिया था। ऐसे में इन कारों में बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। खबर के माध्यम से जानिये दिसंबर में कौन सी कंपनी ने कितनी बाइक की सेल की थी।

 


दिसंबर 2025 में इतनी हुई सेल्स 

 

भारतीय बाजार में अलग अलग कंपनियों का डंका बज रहा है। इसमें बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर और हीरो मोटरकॉर्प जैसी कई कंपनियों का नाम शामिल किया गया है। बता दें कि नए साल यानी 2026 और नये महीने की जनवरी (two wheeler Sale) में टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने दिसंबर 2025 के सेल्स के रिकॉर्ड को जारी कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर में भारत के टू-व्हीलर बाजार ने फिर से मजबूत बिक्री वृद्धि दर्ज की जा रही है।


इतनी यूनिट की इतनी हुई बिक्री

 

बजाज ऑटो ने दिसंबर 2025 में कुल 3,69,809 यूनिट्स को बेच दिया है। जोकि सालाना आधार पर 14 प्रतिशत ज्यादा है। दिसंबर 2024 में ये आंकड़ा 3,23,125 यूनिट्स का थी। बजाज ऑटो (Bajaj Auto Sale) की दिसंबर 2025 में घरेलू बाजार में कुल बिक्री 1,69,373 यूनिट्स तक की रही है। जोकि सालाना आधार पर 4 प्रतिशत से ज्यादा की रही है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में यह आंकड़ा 1,62,420 यूनिट्स रहा था।


बजाज ऑटो ने बेची इतनी कारें 

बजाज ऑटो की घरेलू टू-व्हीलर बिक्री में हल्की 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। ये आंकड़ा दिसंबर 2025 में 1,32,228 यूनिट्स तक का रहा है। बजाज ऑटो ने दिसंबर 2025 में 1,78,125 टू-व्हीलर (Bajaj Auto Sale in Dec.) का निर्यात किया है, जोकि सालाना आधार पर 24 प्रतिशत से ज्यादा की रही है। इसके अलावा कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में 17 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। इस अवधि के दौरान दिसंबर में कंपनी ने 59,456 यूनिट्स (Bajaj Total Unit sale) की बिक्री की है, जोकि पिछले साल 50,952 यूनिट्स की थी।


हीरो मोटोकॉर्प की कुल 4,19,243 यूनिट्स की हुई बिक्री 

इसके साथ ही पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी द्वारा हीरो मोटोकॉर्प ने दिसंबर 2025 में 4,56,479 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की जा रही है। जोकि सालाना आधार पर 40 प्रतिशत से ज्यादा दर्ज की जा रही है। पिछले साल ये आंकड़ा (Hero MotoCorp Total Sale) 3,24,906 यूनिट्स का था। हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बिक्री की बात करें तो दिसंबर 2025 में कंपनी ने कुल 4,19,243 यूनिट्स की बिक्री की, जोकि पिछले साल 2,94,152 यूनिट्स की थी। दिसंबर 2025 में हीरो मोटरकॉर्प ने कुल 4,02,374 यूनिट्स मोटरसाइकल (Hero MotoCorp) की बिक्री रही है। इसके अलावा 54,105 यूनिट्स स्कूटरों की बिक्री की है। निर्यात की बात करें तो दिसंबर 2025 में कंपनी ने 7,236 यूनिट्स का निर्यात किया गया है। जोकि पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है।


दिसंबर 2025 में टीवीएस ने की इतनी बिक्री 

TVS मोटर के द्वारा कंपनी ने दिसंबर 2025 में कुल 4,81,389 यूनिट्स की बिक्री कर दी है। जोकि 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। दिसंबर 2024 में ये आंकड़ा 3,21,687 यूनिट्स तक की था। इसके साथ साथ TVS (TVS Sale in December 2025) की कुल टू-व्हीलर बिक्री दिसंबर 2025 में 48 प्रतिशत बढ़कर 4,61,071 यूनिट्स तक कर दी है।

पिछले साल ये आंकड़ा 3,12,002 यूनिट्स तक का रहा था। TVS मोटर ने घरेलू बाजार में 3,30,362 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं मोटरसाइकिल बिक्री (TVS Bike Sale Latest Update) 2,16,867 यूनिट्स और स्कूटर बिक्री 1,98,017 यूनिट्स पर रही है। सभी आंकड़ों ने पिछले साल के मुकाबले लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है।