Best mileage car : 10 लाख से कम की कीमत में आने वाली ये डीजल कारे देती है बेहतरीन माइलेज, चेक करें लिस्ट

Best mileage car : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देख आजकल हर कोई गाड़ी खरीदने से पहले इसकी माइलेज के बारे में जानना पसंद करता है। अगर आप भी गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन पांच डीजल कारों के बारे में जो कीमत और माइलेज के मामले में टॉप पर है।
 
Best mileage car : 10 लाख से कम की कीमत में आने वाली ये डीजल कारे देती है बेहतरीन माइलेज, चेक करें लिस्ट

HR Breaking News : (Latest Suv In India) गाड़ी खरीदने से पहले इसकी माइलेज के बारे में जानना आजकल लोगों के मन में पहला सवाल होता है। क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर रोज बेकाबू होती जा रही है। अक्सर लोग दमदार परफॉर्मेंस तथा अच्छी माइलेज के लिए डीजल इंजन की गाड़ियां खरीदना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन पांच डीजल इंजन की कारों (diesel engine cars) के बारे में जो माइलेज के मामले में हर किसी को पीछे छोड़ रही है।


Mahidra Bolero


बीते काफी समय से भारतीय कार बाजार में राज करने वाली महिंद्रा बोलेरो की शुरुआती कीमत (Mahindra Bolero starting price) 9.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह फिलहाल भारत की सबसे सस्ती डीजल एसयूवी (Cheapest Diesel SUV) है। यह लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनी है। 
ये रियर व्हील ड्राइव गाड़ी है। महिंद्रा बोलेरो में 1.5-लीटर का 3-सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 76 पीएस पावर और 210 एनएम टॉर्क देता है। ग्रामीण और छोटे शहरों में Mahidra Bolero अपनी मजबूत और टिकाऊ बनावट की वजह से बहुत लोकप्रिय है। इसका माइलेज 16 kmpl है।

Mahindra XUV 3XO


महिंद्रा XUV 3XO में भी डीजल इंजन मिलता है और इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह सब-4 मीटर SUV है, जिसमें 1.5-लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो 117 पीएस पावर और 300 एनएम टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। इसमें 20.6 किमी/लीटर माइलेज मिल जाता है।


kia sonet


किआ सोनेट भी एक बेहतरीन कॉम्पैक्ट SUV है। इसकी डीजल रेंज (kia sonet rate) की शुरूआत 9.99 लाख रुपये (ex-showroom) से होती है। इसमें 1.5-लीटर CRDi डीज़ल इंजन मिलता है, जो 114 BHP पावर और 250 NM टॉर्क देता है। खास बात यह है कि इस सेगमेंट में सिर्फ सोनेट ही 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देती है। इसके अलावा 6-स्पीड मैनुअल भी मिलता है। कंपनी के अनुसार इसकी डीजल वेरिएंट की माइलेज 24.1 kmpl है।

Tata Nexon


टाटा नेक्सन डीजल की कीमत (tata nexon price) भी 9.99 लाख रुपये (ex-showroom) से शुरू होती है। इसमें 1.5-लीटर Revotorq टर्बो डीजल इंजन है, जो 113 बीएचपी पावर और 260 एनएम टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स के विकल्प हैं। कंपनी के अनुसार मैनुअल वेरिएंट की माइलेज 23.23 kmpl और AMT वेरिएंट की 24.08 kmpl है।

Hyundai Venue


हुंडई वेन्यू का डीजल इंजन किया सोनेट (Hyundai Venue Rates) जैसा ही है। इसमें भी 1.5-लीटर CRDi इंजन है, जो 114 BHP पावर और 250 NM टॉर्क देता है। इसकी डीजल रेंज की शुरूआत 10.80 लाख रुपये (ex-showroom) से होती है। यह SUV सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (Hyundai Venue Mileage) में मिलती है और कंपनी के अनुसार इसकी माइलेज 24.2 kmpl है, जो इस सूची में सबसे ज्यादा है।