Best selling SUV : इस SUV पर टूट पड़े ग्राहक, बिक्री में आया 18 प्रतिशत का उछाल
SUV की डिमांड बढ़ती ही जा रही है और ग्राहक इस गाडी के शोरूम जाकर सिर्फ इसे ही खरीद रहे हैं जिसके चलते कुछ ही दिनों में इस गाडी की सेल में 18 प्रतिशत का ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला | बढ़ती डिमांड के चलती इस गाड़ी की वेटिंग भी बढ़ गयी है | आइये जानते हैं इस गाडी के बारे में
HR Breaking News, New Delhi : फरवरी 2024 में एमजी मोटर (MG Motor) की बिक्री में 18 फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। कार निर्माता ने पिछले महीने 4,532 यूनिट्स की बिक्री की है, जो इस साल जनवरी में बेची गई कारों की संख्या से ज्यादा है। एमजी मोटर (MG Motor) ने साल के पहले महीने में 3,825 यूनिट्स की बिक्री की है। इस साल के पहले दो महीनों में ही एमजी मोटर (MG Motor) ने 2023 में अपनी कुल बिक्री का लगभग 14 प्रतिशत बेच दिया है। कार निर्माता ने पिछले साल कुल 56,902 यूनिट्स की डिलीवरी की थी।
एमजी मोटर की बिक्री का बड़ा हिस्सा हेक्टर एसयूवी से आ रहा है, जो भारत में इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। हालांकि, कार निर्माता ने प्रत्येक मॉडल के लिए बिक्री संख्या शेयर नहीं की है। हेक्टर 2023 में ब्रिटिश स्वामित्व वाली चीनी ऑटो दिग्गज की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी। एमजी मोटर ने पिछले साल जनवरी में हेक्टर एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था।
Best selling Bikes : इस कम्पनी ने बना दिए रिकॉर्ड, एक महीने में बेच डाली 3 लाख बाइक्स
हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को टक्कर देने वाली इस एसयूवी की कीमत 14.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप-एंड के लिए 21.95 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। हेक्टर के अलावा एमजी भारत में एस्टर और ग्लोस्टर जैसी एसयूवी भी बेचती है, जो ICE इंजन के साथ उपलब्ध हैं।
ईवी की हिस्सेदारी करीब 33 फीसद
एमजी मोटर की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का भी बड़ा योगदान है। एमजी मोटर ने कहा कि पिछले महीने उसकी कुल बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी करीब 33 फीसदी रही। इसका मतलब है कि एमजी मोटर ने फरवरी में 1,400 से अधिक यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है। ZS ईवी और कॉमेट ईवी जैसी पेशकशों के साथ एमजी मोटर वर्तमान में पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी के मामले में अग्रणी टाटा मोटर्स के बाद दूसरे स्थान पर है।
कंपनी का क्या प्लान है?
एमजी मोटर (MG Motor) फिलहाल इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट पर जोर देने की योजना बना रही है। इसके लिए ऑटोमेकर नए मॉडल लॉन्च करने के अलावा अपने ईवी लाइनअप का विस्तार भी कर रहा है। एमजी का लक्ष्य 2028 तक भारत में पांच नई कारें लॉन्च करने का है और उनमें से अधिकांश इलेक्ट्रिक वाहन होंगे। कार निर्माता गुजरात में अपने प्लांट में ईवी बैटरी असेंबल करने की भी योजना बना रही है।
Best selling Bikes : इस कम्पनी ने बना दिए रिकॉर्ड, एक महीने में बेच डाली 3 लाख बाइक्स