2022 Jupiter 135LC हुआ लॉन्च,नीचे से बाइक और ऊपर से है स्कूटर

HR Breaking News : स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बाइक भी आपको पसंद आ रही है जो इसका एक जोरदार विकल्प सामने आया है जहां आपकी दोनों मुराद पूरी हो जाएंगी. 
 

HR Breaking News, नई दिल्ली ,ये एक ऐसा टू-व्हीलर है जो ऊपर से स्कूटर जैसा है और नीचे से बाइक जैसा. नया Jupiter 135LC हाल में लॉन्च किया गया है जिसका नाम भले ही भारत में बिकने वाले पॉपुलर TVS Jupiter स्कूटर से मिलता हो, लेकिन असल में ये Yamaha का नया टू-व्हीलर है जिसे हाल में कंपनी ने मलेशिया में लॉन्च किया है. तो इन दोनों के बीच कोई कन्फ्यूजन भी ना हो.

Jupiter 135LC

 


लुक में पहले से ज्यादा स्पोर्टी
यामाहा का ये स्कूटर पहले से विदेशी मार्केट में बेचा जा रहा है जिसका 2022 मॉडल कई बदलावों के साथ पेश किया गया है. नए जूपिटर 135LC को नया बॉडीवर्क दिया गया है जिससे ये लुक में पहले से ज्यादा स्पोर्टी हो गया है.

 

इसके हैंडल पर हेडलैंप, एप्रॉन पर इंडिकेटर्स और टेललैंप्स बदले गए हैं. स्कूटर को पूरी तरह डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, हालांकि यहां ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं दी गई है. बाकी के मुख्य फीचर्स में यूएसबी चार्जर, अगले हिस्से में स्टोरज बॉक्स और 4.6 लीटर का फ्यूल टैंक शामिल है.


कीमत करीब 1.43 लाख रुपये
नए ईंधन नियमों के हिसाब से 135 सीसी इंजन को अब फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ पेश किया गया है. स्कूटर में लगा ये इंजन 12 बीएचपी ताकत और 12.2 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

इंजन की ये क्षमता पहले के मुकाबले कुछ मात्रा में बढ़ा दी गई है. यामाहा ने इस स्कूटर के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए हैं, वहीं अगला हिस्सा टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछला हिस्सा मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ आया है. 2022 जूपिटर 135LC की कीमत 7798 मलेशियन रिंगिट रखी गई है जो भारतीय मुद्रा में करीब 1.43 लाख रुपये होती है.