home page

Electric Conversion Kit for Bike or Car: अब पेट्रोल डीजल का झंझट खत्म, पुरानी Hero Splender को बनाएं इलेक्ट्रिक बाइक, एक बार चार्ज करके चलाए 151KM

Electric Conversion Kit for Bike or Car क्या आप भी अपने पुराने ईंधन वाहन को करना चाहते हैं इलेक्ट्रिक में चेंज? तो यहां जानिए क्या है तरीका और कितने रुपये तक का आएगा खर्चा...
 | 
Electric Conversion Kit for Bike

HR Breaking News नई दिल्ली, दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को लेकर क्रेज काफी बढ़ा हुआ है। भारतीय बाजार में भी ईवी की मांग देखी जा रही है। कई वाहन निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट (Electric Segment) में कदम रख रही हैं, तो कुछ वाहन कंपनियां अपने पुराने मॉडल्स को ईवी वैरिएंट में ला रही है। इन सबका सबसे बड़ा कारण पर्यावरण को नुकसान से बचाना और पेट्रल-डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) के बढ़ते दाम है। जिसके चलते ज्यादातर ग्राहक अपना रूख इलेक्ट्रिक (How to Convert Old Vehicle into EV) की ओर करना चाहते हैं तो कुछ कर भी चुके हैं। इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करने के लिए आपको पेट्रोल और डीजल में अपने पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं। बिजली खर्च से बेहद ही कम कीमत में आप कई किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।

 

ये भी जानिए

Haryana Roadways Strike हरियाणा में 29 मार्च को नही चलेगी रोडवेज बस, कर्मचारियों ने किया ऐलान

वहीं, अगर आप अपने मौजूदा वाहन को इलेक्ट्रिक में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए भी एक विकल्प मौजूद हैै। जी हां, ईवी किट लगाकर आप अपने पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन को इलेक्ट्रिक बना सकते हैं। इसके लिए ईंधन से चलने वाले इंजन की जगह पर ईवी कन्वर्जन किट (EV Conversion Kit) लगा सकते हैं। आरटीओ का अप्रूवल बता दें कि पिछले महीने बाइक का ईवी कन्वर्जन किट पेश किया गया था। जिसके बाद बीते कुछ हफ्ते पहले कार का ईवी कन्वर्जन किट पेश किया गया है। ऐसे में अब कार या बाइक को इलेक्ट्रिक में बदलना आसान हो गया है। बात करें बाइक के ईवी कन्वर्जन किट की तो इसे पहली बार थाणे बेस्ड एक EV स्टार्टअप GoGoA1 कंपनी लेकर आई है। आइए आपको बताते हैं कि ईंधन से चलने वाले वाहन को ईवी में कन्वर्ट करने के लिए कितना खर्च करना होगा...

बाइक को ईवी में कन्वर्ट करने में कितना खर्चा? EV स्टार्टअप GoGoA1 से अपनी ईंधन से चलने वाली मोटरसाइकिल को ईवी में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए 35,000 रुपये का खर्चा आएगा। इसके अलावा 6,300 रुपये का जीएसटी भी लगेगा। GoGoA1 की EV Conversion Kit को 3 साल के वारंटी के साथ पेश किया जाएगा। अगर आप मोटरसाइकिल की रेंज 151 किलोमीटर प्रति चार्जिंग करवाना चाहते हैं तो इसमें आपको पूरा बैटरी पैक लगवाना होगा, जिसके लिए कुल खर्चा 95 हजार रुपये है। 2.8 किलोवाट-आर बैटरी पैक आपको बता दें कि देश के 36 आरटीओ पर GoGoA1 द्वारा इंस्टॉलेशन सेटअप लगाया गया है।

ये भी जानिए

नए लुक में नजर आएगी हरियाणा रोडवेज बस, मोबाइल चार्जिग प्वाइंट के साथ मिलेगी स्लीपिंग बर्थ की सुविधा

इसे लेकर आरटीओ द्वारा मंजूरी मिल गई है और कहा जा रहा है कि जल्द देश के ज्यादातर आरटीओ में ये उपलब्ध हो सकेगा। इलेक्ट्रिक में तब्दील होने पर आपकी वाहन का नंबर नहीं चेंज होगा, लेकिन उसे ग्रीन नंबर प्लेट में कर दिया जाएगा। GoGoA1 के इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट में 2.8 किलोवाट-आर बैटरी पैक है, जिसे पुराने वाहनों में इंस्टॉल किया जा सकता है। आपको बता दें कि हालही में Hero Splendor को इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट के जरिए ईवी में कन्वर्ट किया गया है। जिसके बाद इस बाइक कों सिंगल चार्जिंग पर 151 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक की टॉप-स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस ई-बाइक में रीजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक भी है, जिसकी मदद से 5 से 20 प्रतिशत तक बैटरी खुद चार्ज हो जाती है।