Bike Tips : बारिश में बाइक हो जाए बंद तो करें ये 2 काम, नहीं लगाना पड़ेगा धक्का

Bike Rain Care : अब मॉनसून में बारिश का सिलसिला तो चलता ही रहने वाला है। लेकिन ऐसे में भी लोगों के काम नही रूकते है। आपने बहुत बार ये देखा होगा कि बारिश के कारण रोड़ पर पानी भर जाता है जिसके चलते लोगों के स्कूटर और बाइक रास्ते में ही बंद हो जाते है। अब ऐसे में वे क्या करें। तो आइए आज हम आपको इसी के बारें में कुछ जरूरी टिप्स (bike care tips in rainy season) बताने वाले है। 
 

HR Breaking News, Digital Desk : हम बहुत बार ये देखते है कि सड़क पर पानी भर जाने की वजह से बाइक बीच रास्ते में बंद हो जाती है , जिसकी वजह से लोग बेहद घबरा भी जाते हैं और ऐसे हालातों में वो ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनकी वजह से उन्हें भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके ऐसी स्थिति में बेहद काम आ (bike care tips for rainy season) सकते हैं।

बार-बार बाइक स्टार्ट करने की न करें कोशिश 


बारिश में अगर आपकी बाइक पानी में डूब जाए तो बिल्कुल भी स्टार्ट न (don't start your bike when bike drowned in water) करें। अगर आप  बाइक को स्टार्ट करेंगे तो इससे बाइक में लगा इलेक्ट्रिक सिस्टम खराब हो सकता है, क्योंकि बारिश का पानी बाइक के इलेक्ट्रिक सिस्टम से लेकर इंजन में जा सकता है और यह वाकई खतरनाक साबित हो सकता है।


सबसे पहले स्पार्क प्लग को निकाल दें


अगर संभव हो तो सबसे पहले बाइक में लगे स्पार्क प्लग को हटा (remove spark plug) दें ,क्योंकि बारिश का पानी और किचड़ लगने से पार्ट खराब हो सकता है। इतना ही नहीं इन पर मिट्टी तक जम सकती है और अगर इन्हें ठीक से साफ़ नहीं किया तो ये काम करना बंद कर सकते हैं, फिर बाद में इन्हें ठीक करवाने में एक्स्ट्रा खर्चा आएगा।

बाइक में चला जाए पानी तो करें ये काम


बता दें कि बारिश में अगर बाइक के अंदर पानी चला जाए तो main स्टैंड पर बाइक लगाने से बचें और जल्दी से बाइक को दोनों साइड से झुकाएं, ऐसा करने से बाइक में जो पानी गया है वो बाहर निकल जाएगा। अगर कुछ हिस्सों में पानी फिर भी रह गया हो तो टूल किट का इस्तेमाल कर सकते (bike tips) हैं।

बैटरी को कर दें डिस्कनेक्ट 


मान लो अगर आपकी बाइक पानी में डूब गई है तो स्टार्ट करने की कोशिश न करें और जितना जल्दी हो सके बैटरी को डिस्कनेक्ट कर (disconnect the battery) दें। इसे बाइक में लगे इलेक्ट्रिक सिस्टम सुरक्षित रहेंगे। बाइक को धीरे-धीरे भरे पानी में से निकाल लें और कुछ देर बाद स्टार्ट करें। अगर बाइक स्टार्ट न हो तो किसी से धक्का लगा कर भी स्टार्ट कर सकते हैं।