1 लाख रुपये में घर ले आएं चमचमाती कार, देखें सारी डिटेल

टाटा की इस धांसू एसयूवी को फाइनैंस कराना चाहते हैं, वो महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ पंच को घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं इस डील के बारे में विस्तार से 
 

HR Breaking News (Delhi) : भारत में लोगों के लिए अब कम दाम में अच्छी एसयूवी के कई ऑप्शन आ गए हैं और इसमें 6 लाख रुपये शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस वाली टाटा पंच की बंपर बिक्री होती है। जो लोग एकमुश्त पैसे देने की बजाय टाटा की इस धांसू एसयूवी को फाइनैंस कराना चाहते हैं, वो महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ पंच को घर ला सकते हैं। आज हम आपको टाटा पंच के दो टॉप सेलिंग वेरिएंट पंच एडवेंचर एएमटी और पंच अकॉम्प्लिश्ड वेरिएंट्स की फाइनैंस डिटेल्स बताने जा रहे हैं।


कीमत 6 लाख रुपये से शुरू


टाटा पंच को प्योर (Pure), एडवेंचर (Adventure), अकॉम्प्लिश्ड (Accomplished) और क्रिएटिव (Creative) जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 26 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 6 लाख रुपये से लेकर 9.52 लाख रुपये तक है। टाटा पंच में 1199 cc का पेट्रोल इंजन लगा है, जिसरी माइलेज 20.09 kmpl तक की है। टाटा पंच को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। लुक और फीचर्स के मामले में भी टाटा पंच काफी पावरफुल है। हर महीने पंच को 10 हजार से ज्यादा ग्राहक खरीदते हैं।

ये भी पढ़ें : ये है बिहार का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन, 1939 में बदला गया था नाम

Auto Expo 2023: Tata Punch i CNG दमदार safety के साथ दमदार माइलेज | 5 Highlights


टाटा पंच एडवेंचर एएमटी वेरिएंट कार लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट


टाटा पंच के टॉप सेलिंग मॉडल में से एक पंच एडवेंचर एएमटी (Tata Punch Adventure AMT) की एक्स शोरूम प्राइस 7.5 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 8,42,774 रुपये है। आप अगर एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के बाद टाटा पंच एडवेंचर एएमटी वेरिएंट फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 7,42,774 लाख रुपये का लोन लेना होगा। लोन की अवधि 5 साल तक की और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर आपको अगले 60 महीनों तक 15,419 रुपये मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। आपको ऊपरी शर्तों के अनुसार टाटा पंच एडवेंचर एएमटी वेरिएंट फाइनैंस कराने पर 1.8 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएगा।

ये भी जानें : RBI ने रद्द किया 8 बैंकों का लाइसेंस, लेन-देन पर भी पाबंदी

टाटा पंच अकॉम्प्लिश्ड वेरिएंट कार लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट


टाटा पंच अकॉम्प्लिश्ड (Tata Punch Accomplished) मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 7.7 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 8,64,696 रुपये है। आप अगर एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के बाद टाटा पंच अकॉम्प्लिश्ड मैनुअल वेरिएंट फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 7,64,696 लाख रुपये लोन मिलेगा। लोन की अवधि 5 साल तक की और इंट्रेस्ट रेट 9 पर्सेंट है तो फिर आपको अगले 60 महीनों तक 15,874 रुपये मासिक किस्त, यानी ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। ऊपरी शर्तों के अनुसार टाटा पंच अकॉम्प्लिश्ड मैनुअल वेरिएंट फाइनैंस कराने पर करीब 1.9 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।