Car Heater Mileage Effect : कार के हीटर का माइलेज से क्या है कनेक्शन, जान लें असली फैक्ट

Car Heater : इन दिनों देश के कई इलाकों में ठंड ने पूरी तरह से अपने पैर जमा रखे है। ठंड के मौसम में वाहन सड़कों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। कई लोगों का मानना है कि कार में हीटर चलने से माइलेज पर असर होता है.... चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं कार के हीटर का माइलेज से क्या है कनेक्शन।
 

HR Breaking News : (Car Heater Effect On Mileage) रोजाना बढ़ रही ठंड को देखते हुए हर कोई अपनी गाड़ी मीटर का उपयोग करने लगा है। कार में हीटर का उपयोग करने से कैबिन गर्म तथा आरामदायक बना रहता है जिसे सफर करने में कोई परेशानी नहीं होती है। ऐसे में कई लोगों को मन में सवाल चलता रहता है कि कार में हीटर का उपयोग करने से गाड़ी की माइलेज पर असर पड़ता है। लेकिन क्या यह बात सच है? चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं गाड़ी के हीटर का इसकी माइलेज से क्या होता है कनेक्शन।


सर्दियों में कार (Car driving tips for winter) से सफर करना वाकई ज्यादा आरामदायक होता है। ठंडी हवा से बचाव और हीटर की गर्माहट के कारण सफर कम थकाऊ लगता है। ऑफिस जाना हो या लंबी यात्रा, कार में बैठकर सफर करना ज्यादा सुविधाजनक होता है। चलिए जानते है की गाड़ी में हिटर चलाने से उसकी माइलेज पर क्या असर होता है।


गाड़ी में हिटर इस तरह करता है काम


कार का हीटर कैसे काम करता है, यह समझना वाकई जरूरी है। हीटर इंजन की अतिरिक्त गर्मी का इस्तेमाल करके केबिन को गर्म करता है, जिससे अलग से फ्यूल नहीं जलाना पड़ता। यह प्रक्रिया कूलेंट सिस्टम के जरिए होती है, जो इंजन की गर्मी को कंट्रोल करता है।


हीटर चलाने से माइलेज पर असर 


हीटर चलाने से माइलेज पर बहुत ज्यादा असर (heater affects on fuel efficiency) नहीं पड़ता, क्योंकि यह इंजन की पहले से बनी हुई गर्मी का इस्तेमाल करता है। हीटर का ब्लोअर फैन चलने से बैटरी और अल्टरनेटर पर थोड़ा सा लोड जरूर पड़ता है, लेकिन यह असर बेहद मामूली होता है। हां, अगर कई घंटों तक लगातार हीटर चलाया जाए, तो माइलेज पर थोड़ा असर पड़ सकता है।


AC चलाने से माइलेज पर असर


गाड़ी की माइलेज (Car Mileage Tips)  पर हीटर के मुकाबले कार का एयर कंडीशनर ज्यादा असर डालता है, क्योंकि AC सीधे इंजन से पावर लेता है। एसी ऑन करने पर इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है जिससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज कम हो जाता है।


हर रोज करते है कार ड्राइव तो जान ले ये बात....


अगर आप हर रोज गाड़ी से सफर (Car Driving Tips) करते हैं और सर्दियों में हीटर का उपयोग करते हैं, तो ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। हीटर चलाने से माइलेज पर बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ता। बस समझदारी से इस्तेमाल करें, बेवजह लंबे समय तक हीटर ऑन न रखें।